मध्य प्रदेश कोरोना: भोपाल में 6 की मौत, 25 जिलों में चिंता की बात / MP CORONA UPDATE NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के 2 सबसे अच्छे शहर इंदौर और भोपाल में कोरोनावायरस का संक्रमण और मरीजों की मौत के मामले में चिकित्सा सेवाएं असफल होती दिखाई दे रही है। सरकार की समीक्षा बैठकों में भले ही एक दूसरे की कितनी भी वाहवाही कर ली जाए परंतु काला सच यह है कि भोपाल में आज फिर 6 मरीजों की मौत हो गई। तमाम प्रतिबंधों के बावजूद मात्र 5 महीने में 1000 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है। आज की रिपोर्ट में 25 जिलो की हालत चिंताजनक है। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 12 AUG 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 12 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
20679 सैंपल की जांच की गई। 
122 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
19809 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
870 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
15 मरीजों की मौत हो गई। 
643 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 41604 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1048
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 31239
12 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 9317 
12 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3240 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, उज्जैन, खरगोन, नीमच, खंडवा, रतलाम, रीवा, विदिशा, रायसेन, दतिया, बैतूल, होशंगाबाद, श्योपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, शहडोल, शिवनी और डिंडोरी में 10 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं। 
इंदौर में पॉजिटिव की संख्या और भोपाल में मरीजों की मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। 
ग्वालियर की स्थिति अच्छी नहीं है। सीआरपीएफ में संक्रमण काफी बढ़ चुका है। 
जबलपुर में एक्टिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं।



12 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!