भोपाल: 4 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, शाहजहांनाबाद थाने में मचा कोहराम / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को भोपाल में 4 डॉक्टर समेत 177 और इंदौर में 127 नए केस सामने आए हैं।भोपाल में रविवार को 199 मरीज मिले थे। नए संक्रमितों में जीएमसी के दो डॉक्टर समेत कुल 4 डॉक्टर भी पॉजिटिव निकले। रविवार को कुल 77 मरीज ठीक होकर घर पर भी पहुंचे। भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5720 हो गई है। रविवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई।   

भोपाल में रविवार को शाहजहानांबाद में एक चोरी के आरोपी के कोरोना पॉजिटिव आने से कारण पूरे थाने में कोहराम मच गया, पुरे स्टाफ की सांसे अटकी रहीं। पॉजिटिव आने के बाद अब पूरा थाना स्टाफ इस दहशत में है कि कहीं उन्हें भी तो चोर से कोरोना का संक्रमण नहीं हो गया होगा। दरअसल, शाजहांनाबाद थाना पुलिस ने चार दिन पहले एक चोर को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उसने ना सिर्फ वारदातें कबूली बल्कि चोरी का सामान भी बरामद कराया था।

जेल भेजने से पहले उसकी कोरोना जांच कराई गई थी। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जब से रिपोर्ट का पता चला है कि पुलिसकर्मी एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि आप उस चोर के संपर्क में तो नहीं आए थे। अभी 15 से ज्यादा लोगों के चोर के संपर्क में आने का पता चला है। थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि जो लोग चोर के संपर्क में आए हैं उनकी जांच कराएंगे।

27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!