कोरोना पॉजिटिव महिला का नवजात शिशु और पति अस्पताल से गायब / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। गुरुवार सुबह कमलराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो दिन के नवजात को उसका पिता लेकर गायब हो गया। नवजात के गायब होते ही अस्पताल में हडक़ंप मच गया। नवजात को लेकर गायब हुए आरोपी की पत्नी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसे बुधवार को ही मल्टी सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती कराया गया था। नवजात के साथ हुई ये घटना गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे की है। वहीं कंट्रोल रूम पहुंची सूचना के बाद इस मामले की जानकारी भिण्ड प्रशासन व पुलिस को दी गई है।

नवजात पीडियाट्रिक व पति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था

मिली जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले के गोरमी में रहने वाली महिला को दो दिन पहले डिलेवरी के लिए भिण्ड जिला अस्पताल ने ग्वालियर के लिए रैफर किया था। मंगलवार को महिला ने ऑपरेशन से नवजात को जन्म दिया था। लेकिन प्रसूता का कोरोना टेस्ट कराया गया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में प्रसूता पॉजीटिव मिलने के बाद उसे कोरोना उपचार के लिए मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि नवजात को पीडियाट्रिक व पति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में हड़कंप, तलाश में निकलीं पुलिस पार्टियां

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पीड़ि़त मरीज का पति सुबह लगभग पांच बजे सुरक्षा गार्डों से नजर बचाकर नवजात को लेकर गायब हो गया। जैसे ही नवजात के गायब होने की सूचना अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंची तो हडक़ंप मच गया। तत्काल इस मामले की सूचना ड्यूटी डॉक्टर ने कंट्रोल रूम व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद सक्रिय हुए इलाके के सीएसपी मुनीष राजौरिया व टीआई विनय शर्मा को दी। दोनों ने ही तत्काल इस मामले सूचना गोरमी टीआई को दी। सूचना मिलते ही गोरमी पुलिस नवजात व महिला के पति को तलाशने में जुट गई है।

नवजात और पति का सैंपल भी नहीं लिया था

मिली जानकारी के अनुसार महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसके पति व नवजात का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाना था लेकिन सैंपल लेने से पहले ही नवजात को लेकर महिला का पति गायब हो गया है। जबकि महिला के परिवार के अन्य लोग केआरएच में ही मौजूद है। वे भी दोनों की तलाश कर रहे है।

अस्पताल अधीक्षक को पता ही नहीं अस्पताल में क्या हो गया

वहीं इस मामले में जेएएच अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ का कहना है कि नवजात का केआरएच स्थित पीडियाट्रिक वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। वहीं महिला का पति जेएएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। जब दोनों के गायब होने की बात कही गई तो उनका कहना था कि इस मामले की जानकारी आपको गलत है।


12 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में उनके खिलाफ क्या पक रहा है
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
MP BOARD 12th EXAM: 4 श्रेणी के छात्रों को परीक्षा से छूट का नोटिफिकेशन
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
तांत्रिक बाबा से भूत-प्रेत झड़वाने आए 19 करोना पॉजिटिव, बाबा की भी कोरोना से मौत
ROJGAR SETU REGISTRATION यहां करें
MPPEB: प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज़ टेस्ट (PV&FT) के लिए आवेदन शुरू
दिग्विजय और कमलनाथ के आरोप, शिवराज सिंह का जवाब
RGPV : प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन
फुटबॉल कोच ने नाबालिग छात्रा का रेप किया, गिरफ्तार
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए
बिना अनुमति घर में घुसने वालों के खिलाफ 3 तरह की धाराओं में FIR दर्ज हो सकती है
मध्यप्रदेश में बस ऑपरेटरों का टैक्स माफ करने की तैयारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्थिति खतरे के बाहर, फोन पर बात की
पेड़ की पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है, धूप में सूखती क्यों नहीं
MPTET-3 EXAM DATE: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख तय
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!