RGPV : प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन / BHOPAL NEWS

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के छात्र पहली बार ऑनलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा देंगे। इसमें बीई, बीफॉर्मेसी, एमसीए कोर्सेस के अंतिम सेमेस्टर के प्रदेशभर के करीब चालीस हजार छात्र शामिल होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जून से 20 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। RGPV ने ऑनलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन बनाई है।  

गाइडलाइन लाइन में बताया गया है कि ऑनलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होना छात्रों के लिए अनिवार्य नहीं होगा। यदि वे किसी कारण से परीक्षा देने से चूक जाते हैं तो उन्हें बाद में एक और अवसर इसके लिए दिया जाएगा। लेकिन इसकी सूचना उन्हें विश्वविद्यालय को देनी होगी। आरजीपीवी ने सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों को प्रैक्टिकल परीक्षा लेने वाले प्रोफेसरों की सूची भेज दी है। अब कॉलेज जिन छात्रों की प्रैक्टिल परीक्षा होनी है उनकी सूची प्रोफेसरों को भेजेंगे। कॉलेज अपने स्तर पर किसी भी ऑनलाइन माध्यम से प्रैक्टिकल परीक्षा कराने की व्यवस्था करेंगे। इसके लिए पांच-पांच छात्रों के समूह बनाए जाएंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने के पहले मॉक टेस्ट भी आयोजित कराया जाएगा। जिससे छात्रों को मूल परीक्षा देते समय कोई परेशानी नहीं हो। 

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 जून से 31 जुलाई 2020 तक प्रदेश के विभिन्ना इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में होंगी। कोविड 19 संक्रमण के कारण परीक्षार्थियों को उनके नजदीक के परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने की सुविधा दी जा रही है। यह निर्णय राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में विगत दिनों हुई बैठक में लिया गया था। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर असुविधा न हो, इसलिए संस्था के शैक्षणिक भवन एवं छात्रावास को कोविड 19 का क्वारेंटाइन सेंटर नहीं बनाने के निर्देष कलेक्टर्स को दिए गए हैं।


11 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में क्या पक रहा है
इंदौर में पुलिसकर्मी की पत्नी ने कोरोना के डर से सुसाइड किया
बोर्ड परीक्षा में लापरवाही: 1 शिक्षक सस्पेंड, 2 शिक्षकों को नोटिस
MPPEB: प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज़ टेस्ट (PV&FT) के लिए आवेदन शुरू
प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
कंप्यूटर के पॉवर स्विच पर बना निशान, बाकी सभी से अलग क्यों होता है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
मोड़ आने पर सड़क एक तरफ झुकी हुई क्यों बनाते हैं
Tata Sky ने 25 फ्री चैनलों को PAID कर दिया, यूजर्स की पॉकेट कटेगी
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का डिसीजन
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
दिवालिया बैंक में जमाधन डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
एक व्यक्ति की असावधानी के कारण दूसरे की मृत्यु हो जाए तो FIR दर्ज होगी या नहीं
मध्य प्रदेश कोरोना बुलेटिन रात 11 बजे जारी हुआ, 22 जिलों में 211 पॉजिटिव

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!