भोपाल में कंटेनमेंट एरिया की नई लिस्ट जारी / BHOPAL CANTONMENT AREA LIST

भोपाल। भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के एक किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।

भोपाल में कल और आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद  जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार  कल और आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना रातीबड़ में मंडोरा विलेज,थाना अशोका गार्डन में डी-2/306 अशोका गार्डन, थाना जहांगीराबाद में एबिन मार्केट जिंसी मार्केट, मकान नंबर 7 गली नंबर 3 नीम वाली रोड जिंसी चौराहा, मकान नंबर 24 राज टॉकीज,मकान नंबर 2 गली नंबर 3 जिंसी चौराहा, मकान नंबर 50 काबली पुरा जेल रोड मकान,नंबर 51 अहीरपुरा, मकान नंबर 7 गली नंबर 1 सरफराज अली बरखेड़ी, गोरियान गली बरखेड़ी, मकान नंबर 7 गोरिया गली 1, मकान नंबर 10 गोरिया गली एक बरखेड़ी,88 ऐशबाग रोड बरखेड़ी, मकान नंबर 50 अहीर, मकान नंबर 52 अहिर मोहल्ला पप्पू विलास की गली,मकान नंबर 25 गली नंबर 1 अहिर मोहल्ला, मकान नंबर 21 एसबीआई कॉलोनी अहीरपुरा,मकान नंबर 34 महबूब बिल्डिंग जहांगीराबाद, थाना निशातपुरा में मकान नंबर 1622 गुरु नानक कॉलोनी बैरसिया रोड,94 पिपलिया विदिशा रोड चोपरा कालन, नव जीवन कॉलोनी, थाना गौतम नगर में मकान नंबर 28 फिजा कॉलोनी नारियल खेड़ा, थाना कोतवाली में 07 बढ़ाईपुरा हुजूर, थाना ऐशबाग में मकान नंबर 1920 बाग फरहत अफजा गली नंबर 1,थाना मंगलवारा में 214 कमला प्रसाद सरदार पटेल नगर, थाना श्यामला हिल्स में एस एन 3 सिविल लाइन 4 बांग्ला लॉ रोड और थाना बागसेवनिया में मकान नंबर 295 /9a साकेत नगर भोपाल  को शामिल किया गया है। 

कंटेनमेंट एरिया में प्रतिबंध और अनुमति क्या क्या होंगे, यहां पढ़ें

कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे ने भोपाल में आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरिमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। 

कंटेनमेंट एरिया में सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम या मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा और कंटेनमेंट एरिया और एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी।समस्त टीम कोविड 19 सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग की जाएगी और संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार खांसी श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर रैपिड रिस्पांस टीम को तत्काल सूचना दी जाएगी। जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलो किया जाएगा इसके अलावा आगे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध मरीज की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री ट्रेक करते हुए समस्त संबंधियों से अनिवार्यता संपर्क किया जा कर उन्हें भी होम करने की कार्यवाही और मॉनिटरिंग की जाएगी। कंटेनमेंट एरिया में नगर निगम के अधिकारी पूरे क्षेत्र का किया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रशासन  उस कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

भोपाल के किस थाना क्षेत्र में कितने कंटेनमेंट एरिया

कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए कंटेनमेंट प्लान के तहत पूरे भोपाल को आठ जोन में बांटा गया है। इन आठ जोन में भी कार्यवाही की सुविधा की दृष्टि से कुल 205 कोविड19 कंटेनमेंट एरिया को थाना क्षेत्र के तहत रखा गया है। पूर्व में घोषित कंटेंटमेंट क्षेत्र के अंतर्गत थाना जहांगीराबाद में 206,थाना कोहेफिजा में 69, थाना टीटी नगर में 15, थाना कमला नगर में 20,थाना अशोका गार्डन में 29, थाना शाहजहानाबाद में 15,थाना ऐशबाग में 41, थाना कोलार में 9, थाना बागसेवनिया में 26, थाना मंगलवारा में 62,थाना गोविंदपुरा में 24, थाना निशातपुरा में 11, थाना तलैया में 22, थाना स्टेशन बजरिया 9, थाना हबीबगंज में 5, थाना मिसरोद में 4, थाना अवधपुरी में 2,थाना हनुमानगंज में 6, थाना कोतवाली में 8, थाना शाहपुरा में 5, थाना चुना भट्टी में एक, थाना पिपलानी में 6,थाना रातीबड़ में 9, थाना टीला जमालपुरा में 17,थाना अयोध्या नगर में 3, थाना एमपी नगर में 7, थाना छोला मंदिर में 5, थाना कटारा हिल में 3, थाना बैरसिया में 1,थाना गौतम नगर में 5, थाना बैरागढ़ में 4, थाना खजूरी कला में एक और थाना गांधीनगर में एक व्यक्तियों के निवास स्थान के आस पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र को घोषित किया गया है।

15 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश: 4543 में से 253 पॉजिटिव, 4226 में से 2171 डिस्चार्ज
शिवराज जी, कोरोना जुकाम से ज्यादा नहीं तो आप जनता के बीच क्यों नहीं आते: पीसी शर्मा
दमोह में पहला कोरोना केस मिला, कलेक्टर/एसपी रवाना, महाराष्ट्र से आया था युवक
दरिंदा शिक्षक अपनी ही नाबालिग बेटी का रेप करने लगा, कपड़े उतार कर पीटता था
शहरी इलाकों में सस्ती दरों पर किराए के सरकारी मकान मिलेंगे: वित्त मंत्री
इंदौर के MTH हॉस्पिटल में भर्ती मरीज चौथी मंजिल से कूदा, मौत
लाॅकडाउन 4.0 में भोपाल के व्यापारियों को राहत मिलेगी, 6 सेक्टर में खुलेंगी दुकानें
30 जून को रिटायर्ड शिक्षकों को वेतन वृद्धि नहीं लगाई जाएगी: लोक शिक्षण संचालनालय
BHOPAL AIIMS के सामने वाली कॉलोनी में 10 कोरोना पॉजिटिव
राशन के लिए वनवासी संत की हत्या कर शव को आधा किमी दूर दफन कर दिया
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!