मध्यप्रदेश में कुल 6 कर्मचारी/अधिकारी सस्पेंड, 6 को नोटिस / EMPLOYEE NEWS

सागर में 1 पंचायत सचिव सस्पेंड, 6 को नोटिस

सागर। श्री रामकुमार चौबे सचिव ग्राम पंचायत पिड़रूवा जनपद पंचायत बंडा को ग्राम पंचायत अंतर्गत पेंशन हितग्राही श्रीमति दशोदाबाई लोधी एवं श्री नत्थू अहिरवार को जीवित होने के वावजूद पेंशन पोर्टल पर भौतिक सत्यापन उपरांत मृत घोषित करने का दोषी पाये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सागर द्वारा श्री रामकुमार चौबे सचिव ग्राम पंचायत पिड़रूवा जनपद पंचायत बंडा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा ग्राम पंचायत पिपरियाइल्लाई व ग्राम पंचायज जगथर के सरपंच/सचिव में आपसी सामंजस्य न होने के कारण कोविड-19 व ग्राम पंचायत के अन्य निर्माण व विकास कार्य प्रभावित होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सागर द्वारा उक्त दोनों ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया।

इसी प्रकार जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत समनापुरसाहजू के सचिव श्री राकेश सेन, ग्राम रोजगार सहायक श्री नेतराज यादव, ग्राम पंचायत महाराजपुर के सचिव श्री धीरज सिंह गौड़, ग्राम रोजगार सहायक श्री सुरेन्द्र कतिया एवं ग्राम पंचायत सुनापंजरा के सचिव श्री सुखलाल अहिरवार को ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रगतिरत् प्रधानमंत्री आवासों हेतु मनरेगा योजनांतर्गत श्रमिकों की मांग की प्रविष्टि नहीं करने, मस्टर रोल जनरेट नहीं करने व दिनांक 25.04.2020 को आयोजित जनपद स्तरीय बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी किये जाकर 03 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया।

भारत सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य प्रारंभ कराए जाने निर्देश दिये गये है। मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो में लापरवाही करने के कारण जनपद पंचायत मालथौन में पदस्थ उपयंत्री श्री यशवंत सिंह सोलंकी, श्री अशोक कुमार शुक्ला, जनपद पंचायत देवरी उपयंत्री श्री दिनेश कुमार जैन, सहायक यंत्री जनपद पंचायत शाहगढ़ श्री राम सींग राजपूत, उपयंत्री श्री गोविंद चौरसिया, जनपद पंचायत बीना श्रीमति रिचा गौतम एपीओ एवं समस्त जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये एवं कार्य में प्रगति न होने पर 1 सप्ताह में कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

सतना में पटवारी महादेव मवासी सस्पेंड

उपखण्ड अधिकारी/मजिस्ट्रेट मैहर श्री सुरेश कुमार अग्रवाल द्वारा तहसील मैहर के पटवारी श्री महादेव मवासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु झुकेही बार्डर तथा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केन्द्र में निगरानी एवं आवश्यक निर्देशों के क्रियान्वयन हेतु श्री महादेव मवासी की ड्यूटी लगायी गई थी। श्री मवासी एक भी दिन झुकेही बार्डर पर ड्यूटी हेतु उपस्थित नहीं हुए, न ही उनके द्वारा गेहूँ खरीदी केन्द्र का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। श्री मवासी को लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलंबित किया जाकर आफिस कानूनगो शाखा तहसील मैहर में सम्बद्ध किया गया।

जबलपुर में राजस्व निरीक्षक रूद्री प्रसाद मिश्रा सस्पेंड

कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाई गई ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कुंडम तहसील के इमलई राजस्व मंडल में पदस्थ राजस्व निरीक्षक रूद्री प्रसाद मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित राजस्व निरीक्षक को कुंडम तहसील के चौरई कलां चेक पोस्ट पर तैनात किया गया था।  निलंबन काल के दौरान रूद्री प्रसाद मिश्रा को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय कुंडम कार्यालय से संबद्ध किया गया है।


छिन्दवाड़ा में पंचायत समन्वयक अधिकारी कमल अहके सस्पेंड

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा जिले की जनपद पंचायत तामिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री कमल अहके को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री अहके का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय हर्रई रहेगा और उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। साथ ही श्री अहके के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की जाकर जनपद पंचायत तामिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विभागीय जांच अधिकारी और तामिया के खंड पंचायत अधिकारी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त करते हुये 60 दिवस में विभागीय जांच की कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेश ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव संबंधी कार्यो में शासन/वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त आदेशों की अवहेलना करने, अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, बिना सूचना और आवेदन पत्र के कर्तव्य से अनुपस्थित रहने, मोबाईल बंद रखने, मुख्यालय में निवास नहीं करने आदि की शिकायत मिलने पर पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री कमल अहके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कार की स्टीयरिंग बीच सेंटर में क्यों नहीं होती, साइड क्यों होती है
yesterday और tomorrow को हिंदी में 'कल' क्यों बोलते हैं, दो अलग-अलग शब्द क्यों नहीं
क्या LAPTOP को बिस्तर पर रखकर चलाने से वह जल्दी खराब हो जाता है, यहां पढ़िए 
बस एक महीना और, सब सामान्य हो जाएगा: इंदौर कलेक्टर 
ग्वालियर में शादी के लिए नए नियम जारी, दूल्हा और दुल्हन अलग-अलग गाड़ियों में जाएंगे
इंदौर: 31 नए पॉजिटिव, टोटल 1207, हाई कोर्ट जज सहित 40 क्वॉरेंटाइन 
ब्रेकिंग! भिड़े की बेटी सोनू का अफेयर टप्पू से नहीं गोली से चल रहा है!
मध्य प्रदेश: 75 नए पॉजिटिव, टोटल 2165, 27वां जिला संक्रमित 
लॉकडाउन में अहमदाबाद से पैदल-पैदल इंदौर पहुंचे 20 लोग 
बहन की मदद के लिए आई युवती का देवर ने दुष्कर्म कर गर्भपात कराया 
प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की चाबी मुख्यमंत्रियों को सौंपी 
कांग्रेस विधायक ने लॉकडाउन में किसानों की सभा करके मुख्यमंत्री को गंदी गालियां दी 
30 अप्रैल को रिटायर हो रहे कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति के आदेश
मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों को आनंद आएगा: सीएम शिवराज सिंह 
डिंडोरी में ताबड़तोड़ फायरिंग की तरह गिरे ओले, दीवारों पर ऐसे निशान जैसे कश्मीर में गोलियों के होते हैं (चौंकाने वाला वीडियो दखें) 
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों से कोरोना के नाम पर कोई कटौती ना की जाए: संयुक्त मोर्चा
SC-ST के धनाढ्य लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
INDORE से आकर BHOPAL में छुपी युवती, उसके पिता और दो भाइयों के खिलाफ कोरोना का मामला दर्ज
शिवराज सिंह चौहान फोटो प्रेम के कारण जमकर ट्रोल हो रहे हैं
डिंडोरी में ताबड़तोड़ फायरिंग की तरह गिरे ओले, दीवारों पर ऐसे निशान जैसे कश्मीर में गोलियों के होते हैं (चौंकाने वाला वीडियो दखें)
मोदीजी ने कोरोना से बचने मास्क के बजाय गमछा को प्रमोट क्यों किया, खुद को देसी बताने या बड़ा लॉजिक है
IAS बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है: निशांत जैन 13th रैंक ने कहा
ग्वालियर में शादी के लिए नए नियम जारी, दूल्हा और दुल्हन अलग-अलग गाड़ियों में जाएंगे

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !