MP NEWS- विदिशा में पटवारी सस्पेंड, कदाचरण का आरोप

विदिशा।
अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) श्री राजेश मेहता ने पटवारी श्री शैलेन्द्र साध्य को सस्पेंड कर दिया है। पटवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। निलंबन आदेश में लिखा गया है कि उन्होंने एक किसान को लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया।

पटवारी शैलेन्द्र साध्य जिला विदिशा सस्पेंड

एसडीएम श्री मेहता के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि अनुविभाग बासौदा के हल्का नम्बर 59 मूडरा बासौदा को मूंग पंजीयन 2021-22 के दौरान कृषक द्वारा मूंग की फसल ना बोए जाने के बावजूद मूंग बुआई का प्रमाण पत्र तैयार कर कृषक को अनुशंसित रूप से लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है।

पटवारी का उक्त कृत्य शासकीय सेवा के अनुपयुक्त होने पर कदाचरण की श्रेणी में आने के फलस्वरूप पटवारी श्री शैलेन्द्र साध्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। रिक्त पटवारी हल्का मूडरा बासौदा का प्रभार अग्रिम आदेश तक नजदीकी पटवारी श्री विवेक झा को सौंपा गया है। निलंबन अवधि में श्री साध्य का मुख्यालय तहसील कार्यालय बासौदा नियत किय गया है।

20 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!