भोपाल समाचार, 28 जनवरी 2026: इस मामले में अभी कनेक्शन सामने नहीं आया है लेकिन डाउट तो है। पिछले कुछ दिनों में भोपाल में ब्राह्मण लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक बयान बाजी हुई है। इसका असर भी दिखाई देने लगा है। गोविंदपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के कटारा हिल्स में रहने वाली एक ब्राह्मण लड़की पर अचानक, अज्ञात युवक ने बताओ कर दिया और फरार हो गया। फिर भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हमला करने वाले युवक को मेंटली डिस्टर्ब बताकर सिचुएशन को नॉर्मलाइज करने की कोशिश की।
युवक ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, फिर हमला भी किया
जानकारी के अनुसार, उन्नति शुक्ला जब रास्ते से गुजर रही थीं, तभी वहां मौजूद एक युवक ने अचानक उन पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने से उन्नति को गंभीर चोटें आई हैं और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। जब छात्रा ने इस हमले का विरोध किया तो आरोपित युवक ने उनके साथ गाली-गलौज की और झूमाझटकी (हाथापाई) पर उतारू हो गया।
हमला करके फरार हो गया, लोग कह रहे हैं मेंटली डिस्टर्ब था
घटना के तुरंत बाद सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा। टीआइ गोविंदपुरा अवधेश सिंह का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर आवेदन ले लिया गया है। आरोपित युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपित को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने हमला करने वाले युवक को मानसिक रूप से कमजोर बताया। यहां विचार करना जरूरी है की भीड़ इकट्ठी हो गई फिर हमला करने वाला युवक फरार होने में सफल कैसे हो गया। क्या भीड़ में कोई ऐसा था जिसने युवक को फरार हो जाने में मदद की है।

.webp)