INDORE में पिता की कार के नीचे आकर बेटी की मौत, उसी कार पर नाम लिखवाया था

इंदौर।
 मध्य प्रदेश इंदौर में एक पिता की कार की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर 3.30 बजे अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में भविष्यनिधि इनक्लेव स्थित परिसर में हुआ। 

3 वर्षीय बच्ची का नाम श्रीनिधि पिता राहुल उपाध्याय है। परिवार भी यहीं रहता है।दोपहर को श्रीनिधि के चाचा घर के सामने गाड़ी रिवर्स कर रहे थे तभी वहां खेल रही श्रीनिधि चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसके पिता भविष्य निधि विभाग में पदस्थ हैं। घटना को लेकर परिवार गहरे सदमे में है तथा कुछ कहने को तैयार नहीं है। 

खास बात यह कि लाडली के प्यार में पिता ने गाड़ी पर उसका नाम लिखवाया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजन कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

20 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!