BJP NEWS- कार्यकर्ताओं के लिए गाइडलाइन, सेवा ही संगठन फेज-2

नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने सेवा ही संगठन फेज-2 लॉन्च करते हुए कार्यकर्ताओं के लिए गतिविधियां निर्धारित कर दीं है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कार्यकर्ता सामाजिक कामों पर फोकस करें और वैक्सीनेशन एवं समाज से जुड़े दूसरे काम करें। 

भाजपा कार्यकर्ताओं को सेवा ही संगठन फेज-2 में क्या-क्या करना है

- वैक्सीनेशन अभियान के अलावा राहत अभियानों और गांवों में स्वयंसेवी हेल्थवर्कर्स की ट्रेनिंग में हिस्सा लें।
-  यह निश्चित करें कि 45 साल से ऊपर आयु वाले सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी जाएं। इसलिए 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों से आग्रह पूर्वक चर्चा करें- 
- 18-44 के बीच आयु वर्ग में विशेष ग्रुप्स को वैक्सीनेट करवाने पर फोकस करें, जिनमें संक्रमण की आशंका ज्यादा है।
- सामानों की डिलीवरी करने वालों, ऑटो रिक्शा ड्राइवर, घरों में कामकाज करने वाले, न्यूज पेपर बांटने वाले, गैस सिलेंडर्स की डिलीवरी करने वालों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें।

- ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करें। 
- जरूरतमंदों को अस्पतालों और दूसरी जगहों पर खाना मुहैया कराने के लिए राशन और खाने की व्यवस्था करें।
- जहां वृद्ध लोग अकेले रहते हैं वहां भाजपा कार्यकर्ताओं को उनका हालचाल जानने के लिए भेजें। यदि वह बीमार है तो इलाज में सहयोग करें।
- उन परिवारों की भी मदद करें, जिन्हें जरूरत हो।

14 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!