JAN DHAN KHATA का बैलेंस सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर पता करें

jan dhan khata balance enquiry number

यदि आपके पास जनधन खाता है तो आपका आपका बैलेंस पता करने के लिए ना तो बैंक की ब्रांच में लाने की जरूरत है और ना ही ATM जाकर पता करने की जरूरत। आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से एक मिस कॉल करना है और आपका बैंक बैलेंस आपकी स्क्रीन पर होगा। मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से रजिस्टर्ड होना चाहिए। सरकार की तरफ से दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए 18004253800 या 1800112211 

PFMS पोर्टल से भी जनधन खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं 

कृपया अधिकृत PFMS पोर्टल पर जाएं जिसका यूआरएल है pfms.nic.in
या फिर नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
जो वेब पेज ओपन होगा उस पर ‘Know Your Payment’ दिखाई देगा, क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने बैंक का नाम दर्ज करना होगा। 
फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
कंफर्मेशन के लिए बैंक अकाउंट नंबर दोबारा दर्ज करें। कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते। 
Word Verification के लिए कुछ अक्षर दिखाई देंगे जिन्हें खाली बॉक्स में लिखना है।
send OTP on registered mobile number बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। 
सबमिट करने के बाद आपका बैलेंस आपके सामने होगा। 

SBI और BOI जनधन खाते का बैलेंस मिस कॉल से कैसे पता करें

अगर आपका जनधन खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं। आपको 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल करना है। ध्यान रहे कि आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस पर मिस्ड कॉल करें। अगर आप किसी दूसरे नंबर से मिस्ड कॉल करते हैं और वह नंबर अगर किसी स्टेट बैंक के खाते से जुड़ा है तो उस खाते का बैलेंस आपके सामने आ जाएगा। वहीं अगर वह नंबर किसी खाते से नहीं जुड़ा है तो आपको कोई बैलेंस नहीं पता चलेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !