मध्यप्रदेश के किस जिले में कब तक कर्फ्यू रहेगा, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने प्रेस को जारी सूचना में बताया है कि मध्य प्रदेश के किस जिले में कब तक कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने बताया है कि आज सोमवार से ही प्रदेश के 19 जिलों में 31 मई,  25 जिलों में 24 मई, पांच जिलों में 25 मई और 20 मई सुबह 6 बजे तक बुरहानपुर, 27 मई सुबह 7 बजे तक डिंडोरी एवं 29 मई की रात्रि तक इन्दौर में कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

मध्य प्रदेश के किन जिलों में 31 मई तक कर्फ्यू

डॉ. राजौरा ने बताया है कि 19 जिलों की विभिन्न क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, मुरैना, नीमच, शहडोल, उमरिया, देवास, आगर-मालवा, रायसेन, भिंड, बालाघाट, श्योपुर, सिवनी, सीहोर, विदिशा, मंडला और दमोह में आगामी 31 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। 

मध्य प्रदेश के किन जिलों में 25 मई तक कर्फ्यू

उन्होंने बताया कि अलीराजपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, अनूपपुर और रतलाम में 25 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

मध्य प्रदेश के किन जिलों में 24 मई तक कर्फ्यू

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आगामी 24 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक भोपाल, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिंगरौली, सतना, सीधी, अशोकनगर, धार, मंदसौर, राजगढ़, टीकमगढ़, पन्ना, खरगोन, गुना, बड़वानी, शाजापुर, निवाड़ी, खंडवा, छतरपुर, झाबुआ, कटनी, हरदा और दतिया में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

17 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !