Black fungal infection से बचने के लिए क्या उपाय करें, CORONA संक्रमित हुए लोगों के लिए जानना जरूरी है

ब्लैक फंगस क्या है, यह बीमारी किसको होती है

कोरोनावायरस की दूसरी लहर की घबराहट कम नहीं हुई थी कि ब्लैक फंगस दहशत का नया नाम बन गया है। बताया जा रहा है कि यह उन लोगों को शिकार बना रहा है जो कोरोनावायरस की पहली और दूसरी लहर में संक्रमित हुए। बातें कई प्रकार की है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह जानना जरूरी है कि ब्लैक फंगस से बचने के लिए क्या उपाय किए जाएं और ब्लैक फंगस के लक्षण क्या होते हैं। मयुकोरमाइकोसिस एक प्रकार का फंगल इंफेक्शन है जो कि Mucor, Rhizopus जैसी fungi  या कवक के कारण उत्पन्न होता है। इसे साधारण तोर पर ब्लैक फंगल डिसीज भी कहा जाता है।

Black fungal disease के शुरुआती लक्षण

• यह मुख्य रूप से से कोविड-19 से रिकवर हुए लोगों पर अटैक कर रहा है।
• इसका लक्षण चेहरे के एक तरफ सुन्नपन होना है।
• असहनीय दर्द मतलब पता ही नहीं चलता कि चलता कि दर्द कहां हो रहा है। सीटी स्कैन के बाद भी पता ना चले कि दर्द कहां हो रहा है।
• दांत में दर्द ना हो तो भी तालु (Palate) पर काला निशान होना।
• Nasal floor पर  कालापन होना।

Black fungal infection covid-19 से ठीक होने के बाद ही क्यों होता है 

चूँकि covid-19 patient को ऑक्सीजन की कमी होने पर जब ऑक्सीजन दी जाती है तो उस  ऑक्सीजन को हाइड्रेट करने के लिए उसमें पानी डाला जाता है और अगर यह पानी इनफेक्टेड होगा। जैसे- मटके का पानी, नदी का पानी, कुएं का पानी तो यह फंगल इन्फेक्शन नाक के थ्रू बॉडी मे enter हो जाता है और फिर ब्लड क्लॉट, पैरालिसिस जैसी गंभीर समस्या के रूप में सामने आता है।

Black fungal infection से बचने के लिए क्या करें

• हाइजीन मेंटेन करें
• कंस्ट्रक्टर में हमेशा RO का पानी ही use करें।
• आरो के पानी को भी गर्म करके oxygen को हाइड्रेट करने के लिए यूज करें।
• अगर diabetic patient हैं तो sugar लेवल हमेशा कंट्रोल में रखें।
• बिल्कुल भी देरी ना करें और तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। 

Black fungus कहां अटैक करता है /  where does black fungus attack

यह मुख्य रूप से हमारे रेस्पिरेट्री से हमारे रेस्पिरेट्री सिस्टम (श्वसन तंत्र) और नर्वस सिस्टम (तंत्रिका तंत्र) पर प्रभाव डालता है।
यह fungal spores श्वसन तंत्र के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और ब्रेन को भी इफेक्ट करते इफेक्ट करते है। 
यह स्पोरस् (रक्त वाहिकाओं) blood vessels  में पहुंच कर वृद्धि करते हैं और फंगल हाईफी  (Fungal hyphae - पेड़ जैसी रचना) बनाते हैं। जिसके कारण ब्लड क्लॉट बन जाता है और पूरी बॉडी में ब्लड सप्लाई प्रभावित हो जाती है।

Black fungus खतरनाक क्यों है / why black fungus is lethal

यह एक बहुत ही रेयर परंतु जानलेवा इंफेक्शन है। 
डायबिटीज या मधुमेह के रोगियों को यह विशेष रूप से प्रभावित करता है। 
Steroids और antibiotics  का अधिक उपयोग इस फंगल इंफेक्शन के लिए ट्रिगर का काम करता है, यानी इंफेक्शन को बढ़ा देता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!