IPO GMP 25% सिर्फ 6 दिन में, अमेरिका और यूरोप को माल बेचने वाली कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

IPO LISTING GAIN वालों के लिए गुड न्यूज़ है और LONG TERM INVESTMENT वालों को भी स्टडी करना चाहिए। आज एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन हुआ है जो भारत के धूलागढ़ गांव में प्रोडक्ट बनाती है और यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका में बेचती है। IPO GMP 25% चल रहा है। जो कोई भी इस आईपीओ का अप्लाई करेगा, सिर्फ 6 दिन में 25% रिटर्न की संभावना है। 

About GLEN Industries Ltd IPO

यह कंपनी इको फ्रेंडली फूड पैकिंग एंड सर्विस प्रोडक्ट्स बनती है। thin-wall food containers and compostable straws बनाने में कंपनी की स्पेशलिटी है। Mr. Lalit Agrawal, Mrs. Lata Agrawal, Mr. Nikhil Agrawal, and Mrs. Niyati Seksaria इस कंपनी के प्रमोटर्स है, जिनके पास कंपनी के 100% शेयर्स है। इस आईपीओ में 27.01% शेयर्स बेच रहे हैं। इसके बदले में जो ₹63.02 मिलेंगे उसका उपयोग ग्राम पंचायत जमालपुर में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए किया जाएगा। इस प्रकार की Initial public offering लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट वालों के लिए अच्छी मानी जाती है। पिछले साल कंपनी ने धांसू परफॉर्मेंस दी है। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 113 प्रतिशत वृद्धि हुई है। 

GLEN Industries Ltd IPO GMP

ग्रे मार्केट में यह कंपनी शुरुआत से ही स्ट्रांग पोजीशन में है। 2 जुलाई को 97 रुपए आईपीओ प्राइस डिमांड किया था। इस दिन तो ग्रे मार्केट में किसी ने इस कंपनी की ओर नहीं देखा लेकिन 3 जुलाई को 18 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। 4 जुलाई को प्रीमियम ₹25 हो गया जो आज आईपीओ ओपन होने वाले दिन 8 जुलाई को भी ₹25 ही है। कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। यह भी एक कारण है जो IPO LISTING GAIN की संभावनाओं को बढ़ाता है। कंपनी में ₹2,32,800 इन्वेस्ट करना होगा। आईपीओ की क्लोजिंग डेट 10 जुलाई को है और 15 जुलाई को लिस्टिंग होगी।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!