MP CORONA रोकने प्रत्येक कलेक्टर को 2 करोड रुपए: कैबिनेट की मंजूरी - TODAY NEWS

भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक में कोविड-19 संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए मैदानी स्तर पर महामारी की रोकथाम की उचित व्यवस्था एवं प्रबंधन के लिये प्रत्येक जिला कलेक्टर को दो करोड़ रुपये अनाबद्ध राशि के मान से 104 करोड़ रुपये का आवंटन देने का अनुसमर्थन किया गया। 

इस राशि का उपयोग भोजन एवं कपड़े सहित पुनर्वास शिविरों की व्यवस्थाएँ, मेडिकल शिविरों (क्वारेंटाइन शिविरों) के संचालन, शिविरों का पर्यवेक्षण, आवश्यक कार्यों में तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा, साफ-सफाई व्यय आदि के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 की रोकथाम के लिये किये जाने वाले विभिन्न कार्यों एवं आवश्यक उपकरण क्रय करना आदि शामिल है। 

विधायक निधि की तरह CORONA के लिए कलेक्टर निधि 

जिस प्रकार सरकार विधायक निधि के तहत एक निश्चित रकम निर्धारित करती है जो विधायक अपने विवेक के अनुसार जनता के हित में खर्च कर सकता है ठीक उसी प्रकार कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए एक प्रकार की कलेक्टर निधि जारी की गई है। इस रकम का उपयोग कलेक्टर अपने विवेक के अनुसार कर सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का राजनीतिक दखल नहीं होगा।

14 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !