corona vaccine registration and official website - step by step guide cowin.gov.in

कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशल वेबसाइट और स्टेप बाय स्टेप गाइड

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते देश के वैज्ञानिकों और मेडिकल स्पेशलिस्ट का कहना है कि अब वैक्सीनेशन का कार्य ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी कारण 1 मई 2021 से 18 साल से ऊपर के लोगों का vaccination किया  जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही 45 साल से ज्यादा के लोगों का vaccination कार्य भी यथावत जारी रहेगा।

Covid-19 vaccine registration से पहले ध्यान रखें

Cowin.gov.in की website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या आरोग्य सेतु और उमंग एप पर भी vaccination लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को easier, safer, hassle- free, secure बनाने के लिए CoWIN वेबसाइट ने एक नया 4- डिजिट सिक्योरिटी कोड ऐड किया है।  यह code आपको किसी के भी साथ शेयर नहीं करना है।

COWIN portal पर covid-19 vaccination के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step- 1 COWIN की ऑफिशियल website https://www.cowin.gov.in/home पर जाएँ।
Step -2 रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
Step -3 अपनी कांटेक्ट डिटेल भरें।
Step -4 अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
Step -5  इसके बाद आपके मोबाइल पर SMS के जरिये एक OTP आएगा।
Step -6 ओटीपी को COWIN पोर्टल पर एंटर करें।

Step -7 अगर आप पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं तो साइन इन करें।
Step -8 अपनी location, district, state एंटर करें।
Step -9 अपने एरिया का पिन कोड एंटर करें।
Step -10  इसके बाद अपने नज़दीकी vaccination Centre और time slot का चयन करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!