अपना बिजनेस शुरू करने के लिए जब पैसा ना हो, एक्सपीरियंस ना हो और कॉन्फिडेंस भी ना हो तो सर्विस सेक्टर का ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहिए जो आपसे पहले किसी ने नहीं किया। मार्केट में सेट होने में थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन इसके अलावा कोई बेस्ट पॉसिबिलिटी भी नहीं है। इसलिए आज मैं आपको जीरो इन्वेस्टमेंट स्मॉल बिजनेस आइडिया बता रहा हूं। एक ऐसी सर्विस इसके बदले में 1 लाख रुपए महीने की कमाई तो आपके अपने शहर की दुकानदारों से ही हो जाएगी। शहर बड़ा है तो कमाई और भी ज्यादा हो सकती है।
बिज़नेस अपॉर्चुनिटी: टारगेट क्लाइंट्स
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले यह समझना जरूरी है कि आपका ग्राहक कौन होंगे, और आपके पास जो प्रोडक्ट है, वह आपके ग्राहकों को पसंद आएगा या नहीं। लोकल बिजनेस जैसे हेयर सैलून, डेंटिस्ट क्लिनिक, जिम, रेस्टोरेंट और अन्य को केवल एक चीज पसंद में आती है, और वह है कमाई। यदि ग्राहकों की संख्या बढ़ सकती है, यदि बिक्री बढ़ सकती है, तो वह आपकी हर बात मानने के लिए तैयार हो जाएंगे। वीडियो सेल्स लेटर्स (VSL) एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो न केवल उनकी बिक्री को बढ़ाएगा बल्कि उनके एक्जिस्टिंग कस्टमर को प्राउड फीलिंग देगा और उसको भी वापस बुलाएगा। इस सर्विस के अंतर्गत आप अपने क्लाइंट्स (स्मॉल बिजनेसेस) को प्रोमोशनल वीडियो कंटेंट क्रिएट करके देते हैं। जिनको वह अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करके मार्केटिंग कर सकते हैं। पहले से ज्यादा और नए कस्टमर्स प्राप्त कर सकते हैं।
प्रोमोशनल वीडियो कंटेंट कैसे क्रिएट करेंगे
इसके लिए आपको कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं है। अपने ब्राउज़र पर जाकर Free AI Video Generator Online सर्च कीजिए। आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। सबको ट्राई करके देखिए। ट्राई करने में आपको मजा भी आएगा और आप सबसे बेस्ट प्रमोशनल वीडियो कंटेंट क्रिएट करना सीख जाएंगे। फिर आप बड़ी आसानी से Instagram, Facebook इत्यादि के लिए अलग-अलग प्रमोशन वीडियो कंटेंट जनरेट कर पाएंगे। बिजनेस की सर्विसेज या प्रोडक्ट्स को आकर्षक तरीके से पेश कर पाएंगे। साथ में कॉल-टू-एक्शन (जैसे बुकिंग लिंक) शामिल करके आप अपने क्लाइंट्स को पब्लिक के रिस्पांस का क्विक एक्सपीरियंस भी दे पाएंगे। पारंपरिक VSL लंबे वीडियोज होते हैं जो सेल्स पिच देते हैं, लेकिन आप ऐसे पुराने वीडियो को शॉर्ट-फॉर्म (जैसे रील्स) में बदल सकते हैं।
लोकल बिजनेस आपकी सर्विस क्यों लेंगे
लोकल बिजनेस अक्सर मार्केटिंग में पिछड़ जाते हैं क्योंकि उनके पास वीडियो बनाने का समय, बजट या एक्सपर्टाइज नहीं होता। आप इस समस्या को हल करते हैं:
ऑटोमेशन: बिजनेस ओनर को सिर्फ एक बार अपनी डिटेल्स (जैसे सर्विसेज, लोकेशन, ऑफर्स) अपलोड करनी होती है। आप उसके आधार पर AI के माध्यम से खुद-ब-खुद ट्रेंडी वीडियोज जनरेट करके देते रहते हैं। लोकल के बिजनेसमैन को यही चाहिए।
सेल्स ड्राइव: हर वीडियो में डायरेक्ट बुकिंग लिंक्स शामिल होते हैं, जो व्यूअर्स को तुरंत अपॉइंटमेंट बुक करने, या ऑर्डर करने की सुविधा देते हैं। यह VSL की तरह काम करता है, जहां वीडियो न सिर्फ इंगेजमेंट बढ़ाता है बल्कि डायरेक्ट कन्वर्जन (सेल्स या बुकिंग्स) लाता है।
परफॉर्मेंस ट्रैकिंग: आप अपने क्लाइंट्स की सोशल मीडिया पर परफॉर्मेंस को ट्रैक करके मंथली रिपोर्ट (कौन से वीडियो कितने अपॉइंटमेंट्स/ ऑर्डर्स जनरेट कर रहे हैं) भी दे सकते हैं। ऐसा करने से उसे पिछला रिजल्ट पता चलेगा और वह अगला आर्डर देने के लिए उत्साहित हो जाएगा।
नो स्किल्स नीडेड: कोई वीडियो एडिटिंग, फेस शो करने या कंटेंट क्रिएशन का अनुभव जरूरी नहीं। AI सब हैंडल करता है, जो लोकल बिजनेस के लिए बोझ कम करता है।
प्राइसिंग: आपकी कितनी कमाई होगी
सामान्य तौर पर फ्रंट-एंड प्राइस ₹2000 है (एक महीने में चार वीडियो कंटेंट क्रिएट करेंगे)। इसके अलावा आप अपने फीचर्स के आधार पर, अपने मार्केट साइज के आधार पर, आपके क्लाइंट की कैपेसिटी और आपकी जरूरत के आधार पर स्पेसिफिक प्राइसिंग फाइनल कर सकते हैं। इसमें प्रोडक्ट के लिए कोई कच्चा माल तो लगना नहीं है। बस आपका टाइम और क्रिएटिविटी की प्राइसिंग है।
.webp)
