INDORE: कर्फ्यू में शादी टाली तो दूल्हे ने कन्या के पिता का सिर फोड़ दिया, FIR - MP NEWS

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के अहीरखेड़ी में शादी की बात को लेकर विवाद हो गया जिसमे होने वाले दामाद ने होने वाले ससुर को पीट दिया। वाइदा सोलंकी के साथ बेटी के मंगेतर जलमा पंवार ने मारपीट कर दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।  

महिला का आरोप है कि जलमा बेटी दिव्या से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। द्वारकापुरी थाना पुलिस के मुताबिक वाइदा पति चैली सोलंकी की शिकायत पर आरोपित कलाकंद निवासी अहीरखेड़ी, राजा निवासी अहीरखेड़ी और जलमा निवासी उज्जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला के मुताबिक करीब एक साल पूर्व जलमा से बेटी दिव्या का रिश्ता तय कर दिया था। 

शुक्रवार को तीनों उसके घर आए और कहा शादी कब करना है। वाइदा ने कहा-अभी कर्फ्यू लगा और कोरोना भी है। इसलिए अभी बेटी की शादी नहीं कर सकती। आरोपित उससे विवाद करने लगे और डंडे से हमला कर दिया है। 

29 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!