घर पर कोरोना टेस्ट कैसे करें / How Can We Do Corona Test At Home

पहले तो कई लोगों को तो कोरोना टेस्ट करने के तरीके को देखकर काफी डर लगता था परंतु अब नई कोरोना टेस्ट किट के आने से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इस किट से आप सिर्फ 2 मिनट में टेस्ट कर सकते हैं और 15 मिनट में आपको अपनी negative या positive रिपोर्ट शो कर दी जाएगी।

ICMR ने अपने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यह ये Corona test kit किसी भी मेडिकल स्टोर या फार्मासिस्ट शॉप से ले सकते हैं या ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं परंतु इसका इस्तेमाल सिर्फ वही लोग करें जिन्हें थोड़े भी सिम्टम्स है या जो किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।

इस टेस्ट किट में क्या-क्या है / What does corona test kit contain 

1• Manual - इसमें टेस्ट किट को उपयोग में लेने के लिए सभी जानकारियां चित्र सहित दी हुई हैं, साथ ही आप Coviself app को कैसे download कर सकते हैं ये भी बताया गया है।
2• Buffer Tube - इसके अंदर एक buffersolution है।
3• Nasal Swab - इसमें आपके सैंपल को लेने के लिए Buds हैं।
4• Test card - यह pregnancy test card की तरह दिखने वाला एक card है जिस पर  C, T नाम के 2 इंडिकेटरस् बने हैं।
5• Biohazard Bag  - टेस्ट करने के बाद आपको सभी सामान को इस बैग में भरकर  Dispose करना है। ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैल सके।

टेस्ट किट घर पर आने के बाद कोरोना टेस्ट कैसे करें / 
How Can We  Do Corona  Test A fter Getting Corona Test Kit

Step 1- सबसे पहले अपने हाथों को सेनीटाइज करें अथवा साबुन से अच्छी तरह से धोएं। 
Step1 - एक साफ-सुथरी sanitize की हुई टेबल या प्लेटफार्म या किसी भी साफ जगह पर टेस्ट किट को रखें। 
Step 3 - कोरोना टेस्ट किट को ओपन करें।
Step 4- सबसे पहले मैनुअल निकालें और यदि Coviself  ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें जिसे डाउनलोड करने का तरीका मैनुअल में दिया गया है।
Step 5 - बफर ट्यूब को खोलें और उसे तीन बार Tap करें और फिर उसका cap खोलेँ।
Step 6 -  अब Nasal Swab को नीचे से  खोलकर, उस व्यक्ति की नाक के पास ले जाएं जिसका covid test करना है और उसकी दोनों नॉस्ट्रिल्स (नाक के छेदों) में करीब 3 से 4 सेंटीमीटर अंदर डालकर 5 बार घूमायें ठीक वैसे ही जैसे हम Ear bud से कान साफ करते हैं। 
Step 7 - यही आपका सैंपल है, अब इसे आप बफर ट्यूब में डालें और इसे 10 बार अपने हाथ से घुमायें ( Rotate)।
Step 8- अब Nosal swab पर बने हुए ब्रेकिंग प्वाइंट से उसे तोड़ दें और बायोहजार्ड बैग में डाल दें और आधा हिस्सा बफर ट्यूब में ही रहने दें और फिर ऐसे कैप लगा कर बंद कर दें।
Step 9 - अब बारी आती है टेस्ट कार्ड की अब buffer tube में से दो बूंद सैंपल की टेस्ट कार्ड पर डालें।
Step 10 - कुछ ही मिनटों में Test  Card पर C line दिखाई देगी। जो कि यह बताएगी कि आपने टेस्ट सही ढंग से किया है यानी कि आपका टेस्ट Valid है।
Step 11 - यदि थोड़ी देर बाद T line भी दिखाई दे तो समझिए कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं। नहीं दिखे तो निगेटिव हैं। 
Step 12 - अब इस टेस्ट कार्ड की Photo खींचिए और Coviself App पर अपलोड कर दीजिए। आपके टेस्ट की रिपोर्ट भी आपको एप पर मिल जाएगी।

Note - यदि कोई भी लाइन दिखाई ना दे तो समझिए कि आपका टेस्ट इनवेलिड है।
Note - सबसे लास्ट में उपयोग में ली गई सभी सामग्रियों को बायोहजार्ड बैग में डालकर डिस्पोज करें ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा ना रहे। रिपोर्ट निगेटिव आए तब भी डिस्पोज करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!