CWC वेयर हाउस BHOPAL के दो अधिकारियों की सेवाएं समाप्त - MP NEWS

भोपाल।
कलेक्टर Avinash Lavania (IAS) ने सीडब्लूसी वेयर हाउस के मैनेजर सीएस मुदगल और शिवम चौहान को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस थाना कोलार में एक प्रकरण दर्ज किया गया था जिसमें गिरफ्तार करके दोनों को जेल भेजा गया। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी की सिफारिश के बाद कलेक्टर ने एरिया मैनेजर को निर्देश दिए हैं कि दोनों अधिकारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाए।

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा दिए गए पत्र अनुसार 26 अप्रैल 2021 को शिवम चौहान एवं मैनेजर सीएस मुदगल के विरुद्ध आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। प्रस्तुत आवेदन पत्र की जाँच पर आवेदक सुनील कुमार पाण्डेय पिता स्व. मदन लाल पाण्डेय, उम्र 45 वर्ष, निवासी फ्लेट नम्बर 3 चित्रांन्स टावर, सेठ फूल चन्द्र नगर वार्ड क्रमांक-1 मण्डदीप जिला रायसेन के कथन, साक्षी राहुल लोधी पिता प्रेम नारायण उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम वन्दौरी, पोस्ट अमरावत, कला तहसील हुजूर,कोलार रोड, भोपाल के कथन प्राप्त रिकार्डिंग एवं मोबाइल स्क्रीनशाट के अवलोकन से अनावेदक शिवम चौहान एवं मैनेजर मुदगल के विरुद्ध वेयर हाउस में गेहूँ जमा न कर पैसों की मांग करने पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 384 भादवि का घटित होना पाया जाने से अपराध क्रमांक- 553/21 धारा 384 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना 27 अप्रैल 2021 को आरोपी शिवम चौहान पिता हरिनारायण चौहान उम्र 26 साल निवासी जी-01 आशियाना होम्स बीडीए रोड अवधपुरी भोपाल तथा विपिन मुदगल पिता सुभाषचंद मुदगल, उम्र 36 साल निवासी सी 74 तिरुपती अभिनव होम्स, अयोध्या बायपास, भोपाल को गिरफ्तार कर 28 अप्रैल 2021 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों का जेल वारंट बनने से आरोपियों को जेल दाखिल किया गया जो आरोपी केन्द्रीय जेल में परीरुद्ध है।

06 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!