JABALPUR में शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या - MP NEWS

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गोसलपुर के मोहतरा टोल नाका पर रात 12 बजे के लगभग शराब कारोबारी बदमाश अर्जुन चक्रवर्ती ने मोनू चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने आरोपी अर्जुन चक्रवर्ती को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है।

पुलिस के अनुसार राहुल बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी टुकराई मोहल्ला मझगवां अपने दोस्त गोलू चक्रवर्ती, तुषार सोधियां, अभिषेक यादव भरत भल्ला राव के साथ बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 बीए 6962 से बाईपास टोलनाका के पास खड़ा रहा। इस दौरान अर्जुन चक्रवर्ती नामक बदमाश शराब लेकर मोटर साइकल से निकला। जिसे रोककर शराब लाने के संबंध में पूछताछ की, जिसपर अर्जुन चौधरी ने विवाद करना शुरु कर दिया। यहां तक कि धमकी देते हुए चला गया, कुछ ही देर बाद अर्जुन लौटकर आया और बुलेरो गाड़ी के पास खड़े एक युवक मोनू चौहान को गोली मार दी, पेट में गोली लगने से मोनू वही गिर गया।

इस बीच हमलावर अर्जुन चक्रवर्ती धमकी देते हुए भाग निकला, इधर मोनू को सभी लोग बुलेरों में लेकर शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने मोनू चौहान उम्र 18 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी अर्जुन पिता रामदास चक्रवर्ती उम्र 22 वर्ष निवासी गौरहा थाना सिहोरा चक्रवर्ती की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी। आज सुबह पुलिस ने आरोपी को मझौली में कटाव मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया है।

06 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!