MP CORONA: प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट जारी

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रभार वाले जिलों में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल एवं इलाज की व्यवस्था करना प्रभारी मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल और सीहोर की जिम्मेदारी श्री विश्वास सारंग को सौंपी है। मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट को इंदौर, श्री अरविंद सिंह भदौरिया को छिंदवाड़ा और जबलपुर, डॉ. मोहन यादव को उज्जैन, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर और नरसिंहपुर, कुंवर विजय शाह खंडवा और बुरहानपुर, श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर और रतलाम, श्री बिसाहूलाल सिंह अनपूपपुर, शहडोल और सीधी के प्रभारी रहेंगे। 

श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी और दतिया की प्रभारी होंगी। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह दमोह, सुश्री मीना सिंह उमरिया, मंडला, डिंडोरी, श्री कमल पटेल हरदा, बैतूल और होशंगाबाद, श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना और राजगढ़, श्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना, कटनी और छतरपुर, सुश्री उषा ठाकुर देवास, श्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना और श्योपुर, श्री राम किशोर कांवरे बालाघाट और सिवनी, श्री ओपीएस भदौरिया भिंड के प्रभारी होंगे। 

मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन और विदिशा, श्री प्रेमसिंह पटेल बड़वानी, श्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, श्री हरदीप सिंह डंग खरगोन और झाबुआ, श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार और अलीराजपुर, श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर और आगर मालवा, श्री रामखेलावन पटेल रीवा, सतना और सिंगरौली, श्री बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर, श्री सुरेश धाकड़ निवाड़ी और टीकमगढ़  के प्रभारी बनाए गए हैं।

12 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!