MP के सबसे सतर्क रहने वाले मंत्री कोरोना पॉजिटिव, हमेशा प्रोटोकॉल का पालन करते थे - CORONA NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के वह मंत्री में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए जो हमेशा सतर्क रहते थे और फेस मास्क पहने रहते थे। पहली लहर में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री अरविंद भदौरिया सहित कई वीवीआईपी कोरोना पॉजिटिव हुए थे तब उस हेलीकॉप्टर में मौजूद मंत्री भूपेंद्र सिंह अकेले थे, जो संक्रमित नहीं हुए थे। बाद में उन्होंने बताया भी था कि फेस मास्क पहनने के कारण वह कई बार संक्रमित होने से बच गए। मध्यप्रदेश में मंत्री भूपेंद्र सिंह एक प्रकार से 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' के ब्रांड एंबेसडर थे।

लक्षण नहीं है लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है: मंत्री भूपेंद्र सिंह

मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 'मैंने आज रूटीन चेकअप कराया, जिसमे मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मुझे कोरोना के कोई लक्षण नही है। लेकिन जो भी मेरे संपर्क में आये हो, सावधानी बतौर कृपया अपनी जांच करा लें। सतर्कता रखें, सुरक्षित रहें।' 

बीना में अस्थाई कोविड हॉस्पिटल की तैयारियों में लगे थे भूपेंद्र सिंह 

दिनांक 26 अप्रैल 2021 को मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने गृह जिले सागर में थे। वह बीना में प्रस्तावित 1020 तक के अस्थाई कोविड-19 हॉस्पिटल की तैयारियों में लगे हुए थे। कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद थे। आज 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बीना विजिट में उनके साथ रहने वाले थे।

27 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!