MP BOARD 10th-12th EXAM POSTPONED / मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, आदेश जारी - EDUCATION NEWS

भोपाल।
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की ओर से इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लोक स्वास्थ्य व कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। एमपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थीं। 30 अप्रैल से 10वीं और 1 मई से 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जानी थीं, लेकिन कोरोना के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यवसायिक की परीक्षाएं 30 अप्रैल 2021 और 1 मई 2021 से शुरू होने वाली थी। जो अब तय समय से नहीं होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित कर दी गई हैं। अब यह परीक्षाएं जून 2021 के पहले सप्ताह से शुरू होकर अंतिम सप्ताह तक संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार विस्तृत संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।

बता दें कि मध्य प्रदेश में 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से प्रारंभ होनी थीं, जिसे स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षाएं जून में होंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा सकती हैं। पूर्व में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं। उसको देखते हुए हम बच्चों को संकट में नहीं डालेंगे और बोर्ड परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं।

14 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!