चुनाव आयोग कोरोना से भी बड़ो है: भाजपा के पूर्व मंत्री ने कहा - MP NEWS

भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व राज्य मंत्री श्री बद्रीलाल का कहना है कि 'चुनाव आयोग कोरोनावायरस से भी बड़ा है। जो इलाके चुनाव आयोग के नियंत्रण में होते हैं वहां कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं होता। 

श्री बद्रीलाल मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने स्थानीय बोली में कहा कि 'चुनाव आयोग कोरोना से भी बड़ो है' बंगाल में चले जाओ वहां चुनाव हो रहे हैं, कोरोना नहीं हो रहा है। मध्य प्रदेश के दमोह में भी चुनाव होंगे, यहां भी कोरोनावायरस नहीं होगा। 

चुनाव आयोग कहता है: कोरोना से नहीं डरेंगे 

अभी 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था। इसमें एक प्रचार वाहन पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह द्वारा पब्लिक को वोटिंग के लिए मोटिवेट करने हेतु बड़ा सा बैनर लगाया गया था। जिस पर लिखा हुआ था ' कोरोना से नहीं डरेंगे मतदान हम जरूर करेंगे', इसके अलावा छोटे छोटे अक्षरों में कुछ और भी लिखा था जो ठीक से पढ़ा नहीं जा सका।

13 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!