जबलपुर। मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से जबलपुर तथा बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक रहेगा लाकडाउन रहेगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन जिलों की आपदा प्रबंधन समितियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद फैसला लिया है। इस दौरान आपदा प्रबंधन समितियों ने अपने जिले में कोरोना की स्थिति से सीएम शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया और उनसे लाकडाउन बढ़ाने की मांग की, जिस पर सीएम शिवराज ने मंजूरी दे दी।
संबंधित जिला कलेक्टर/दंडाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे। इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन जिले के सभी नगरों) में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लाकडाउन।