MP CORONA: पढ़िए कौन-कौन से शहर कब तक के लिए लॉकडाउन LOCK-DOWN LIST

भोपाल
। मध्यप्रदेश में काफी कंफ्यूजन की स्थिति बन गई है। लोग एक शहर से दूसरे शहर में नहीं जा सकते। पता नहीं किस शहर में लॉकडाउन लगा हो। पहले सरकार ने पूरे प्रदेश में शनिवार रविवार का लॉकडाउन घोषित किया था और अब अलग-अलग शहरों में अलग-अलग तारीखों में लॉकडाउन घोषित किए जा रहे हैं। 

मध्यप्रदेश के किन किन जिलों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया

समाचार लिखे जाने तक मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में सोमवार को बाजार नहीं खुलेगा बल्कि 1 सप्ताह बाद 19 अप्रैल 2021 सोमवार तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसी प्रकार बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और जबलपुर शहर में 22 अप्रैल 2021 गुरुवार सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से बात करके कर्फ्यू का फैसला करवाया है। 

कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस की प्रताड़ना के मामले 

कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस की प्रताड़ना के मामले भी सामने आने लगे हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन छतरपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित करने वाले फार्मासिस्ट अभय गुप्ता को रात 8:30 बजे ना केवल हिरासत में लिया गया बल्कि कोतवाली में रात भर पीटा और हथकड़ी से बांधकर रखा गया।

10 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!