GWALIOR: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हॉस्पिटल की लिस्ट जारी - MP NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ विभिन्न् निजी चिकित्सालयों को भी कोविड उपचार के लिए अधिकृत किया गया है। इन निजी चिकित्सालयों में कोविड उपचार के सभी संसाधन उपलब्ध हैं। इनमें आइसीयू वार्ड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। 

कोविड से पीड़ित कोई भी मरीज इन अधिकृत अस्पतालों में उपचार करा सकता है। इन निजी अस्पतालों को कलेक्टर ने बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया है। प्रशासन ने छह नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर इलाज व सहयोग न मिलने पर लोग शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

1- चंद्रा हॉस्पिटल
डॉ. पदम्भ शर्मा - 7566232242
2-अग्रवाल नर्सिंग कॉलेज13011
14-बिरला हॉस्पिटल
डॉ. एस एल देसाई- 9425784446
15-एसएसआइएमएस हॉस्पिटल
डॉ. अमित सिंह चौहान- 9425163830
16-ब्राह्मनी हॉस्पिटल
डॉ. बृजेश सिंह राजपूत- 8889437489

17-एमपीसीटी हॉस्पिटल
डॉ. मनीष-7000054715
18-आइटीएम हॉस्पिटल 
डॉ. राकेश कुमार- 9229846199
19-अपोलो हॉस्पिटल
डॉ. राजेश शर्मा- 9926390750
20-आयुर्वेदिक कॉलेज हॉस्पिटल
डॉ. सीमा जायसवाल जिला क्षय अधिकारी-8989475400

21-डीएच हॉस्पिटल ग्वालियर
डॉ. गजराज सिंह गुर्जर-9479539632
22-मिलिट्री हॉस्पिटल ग्वालियर
डॉ. गौतम- 8941003318
23-केडीजे हॉस्पिटल मुरार
डॉ. अनिल कुमार बाथम-7566927553
24-कल्याण मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल 34, 35 लक्ष्मीबाई
डॉ. अनिल सक्सेना- 9826217672

25-आरजेएन अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल सांई बाबा मंदिर
डॉ. विनोद भदौरिया- 9111004035
26-श्रीकृष्णा हॉस्पिटल ग्वालियर
डॉ. तपश शर्मा-8770606852
27-ग्लोबल हॉस्पिटल ग्वालियर
डॉ. कपिल अग्रवाल- 8965999786
28-लोटस हॉस्पिटल
डॉ. प्रशांत अग्रवाल- 9560033023

29-परिधि हॉस्पिटल
डॉ. राघवेन्द्र यादव- 9977244495
30- नारायण हॉस्पिटल ग्वा.
डॉ. देवेन्द्र आर्य-7770858190
31-ब्राह्मनी हॉस्पिटल
डॉ. के पी राजौरिया- 8889437489
32-एसएसआइएमएस हॉस्पिटल
डॉ. अनुराग सिंह सिकरवार- 7987558443

33-खुशी हॉस्पिटल ग्वा.
डॉ. भुपेन्द्र जाटव- 7999771250
34-मानसरोवर केयर हॉस्पिटल
डॉ. विशाल यादव-7049877000

यहां संपर्क करें

निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिए अगर कोई परेशानी आती है तो स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 0751-2646605, 2646606, 2646607, 2646608, 2646609 एवं वाट्सएप नंबर 7089003193 पर संपर्क किया जा सकता है।

10 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!