BHOPAL में एकतरफा प्रेमी ने युवती के घर पेट्रोल बम फेंका - MP NEWS

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुरानी अदालत के पास एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती के घर में आग लगा दी। वारदात के वक्त घर में युवती की बीमार मां और बच्चों समेत सात लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि आग से कोई झुलसा नहीं। मोहल्ले में लगे CCTV कैमरे में आरोपी की तस्वीरें कैद हो गई हैं। 

शाहजहांनाबाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह 6:57 बजे ये वारदात शाहजहांनाबाद क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती के घर हुई।उस वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था। उसका पूर्व परिचित सैज आया और उसने खिड़की में रखा कूलर हटाकर पेट्रोल बम घर के अंदर फेंक दिया। आग से सोफा, कपड़े समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। 

आग की तपिश से परिवार की नींद खुली और सभी दरवाजा खोलने के लिए पहुंचे। पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद था। आरोपी ने किराएदार का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था। पड़ोसी को आवाज देकर परिवार ने दरवाजा खुलवाया और सकुशल बाहर निकले।

28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });