भोपाल। योद्धा सिर्फ जंग के मैदान में नहीं होते बल्कि हमारे और आपके बीच में भी होते हैं। हजारों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए 150 कर्मचारियों ने 100 घंटे तक लगातार काम किया और मध्य प्रदेश के धार में 3 साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट फिर से चालू कर दिया।
जिंदगी बचाने की जिद: 90 दिन का काम मात्र 4 दिन में पूरा कर दिया
चारों तरफ त्राहि-त्राहि का माहौल है। ऑक्सीजन की कमी के कारण हर रोज सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। आधे से ज्यादा की तो रिपोर्ट तक नहीं आ पाती। ऐसी स्थिति में उन सभी सैकड़ों लोगों की जान बचाने के लिए एमसीएल ग्लोबल पीथमपुर जिला धार में पिछले 3 साल से बंद पड़े हुए ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया गया। प्लांट हाइट निर्मल कुमार तोमर ने बताया कि 90 दिन का काम 150 कर्मचारियों ने मिलकर मात्र 4 दिन में पूरा कर दिया।
पूरा मध्य प्रदेश आभार जता रहा है
यह समाचार जिस जिस को प्राप्त हो रहा है, वह सोशल मीडिया के जरिए उन सभी 150 कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर रहा है जिन्होंने बंद ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी कर्मचारियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।