BHOPAL में सोशल मीडिया पर धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वाले गिरफ्तार किए जाएंगे - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सोशल मीडिया पर धारा 144 लागू कर दी है। उल्लंघन करने वालों को आईपीसी की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया जाएगा। यदि किसी को इस प्रतिबंध से आपत्ति है तो वह CRPC 1973 की धारा 144 (5) के तहत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। 

भोपाल में सोशल मीडिया पर क्या कर सकते हैं क्या नहीं 

कोरोनावायरस से संबंधित सरकारी प्रयासों का मजाक नहीं उड़ा सकते। 
भ्रामक जानकारी अथवा ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते जिनके दो अर्थ निकलते हो। 
कोरोना से संबंधित दूसरे शहर के फोटो अथवा वीडियो भोपाल का बताकर वायरल नहीं कर सकते। 
कोरोना ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ लोगों को एकत्रित करने की अपील नहीं कर सकते। 
कोरोना से संबंधित किसी भी मामले को सांप्रदायिक मोड़ देने की कोशिश नहीं कर सकते। 
ऐसी जानकारियां प्रसारित नहीं कर सकते जिससे जनता में भय की स्थिति उत्पन्न हो। 
ऐसी जानकारियां (फोटो, वीडियो अथवा सूचनाएं) प्रसारित नहीं कर सकते जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो। 

भोपाल में सोशल मीडिया पर धारा 144 क्यों लगाई 

पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में कई तरह की जानकारियां प्रसारित की जा रही है। पत्रकारों द्वारा किए गए खुलासों में आंकड़ों का फेरबदल किया जा रहा है। जैसे एम्स अस्पताल में 186 डॉक्टरों में से 2 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए थे। जबकि सोशल मीडिया पर 02 के बजाय 102 बताया गया। इसी प्रकार चिरायु अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 60 मरीजों की मौत की जानकारी दी गई। जबकि चिरायु के एमडी अजय गोयंका का कहना है कि उनके यहां किसी भी 24 घंटे की अवधि में 17 से अधिक लोगों की मृत्यु नहीं हुई है।

14 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!