भोपाल। भोज मुक्त विश्वविद्यालय में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। करीब नौ कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो कर उपचार करा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर ने कोलार क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है।
भोज विवि भी कोलार क्षेत्र में आता है, इसलिए कुलपति जयंत सोनवलकर ने अपने कर्मचारी और अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नौ दिन तक विवि को बंद करने का फैसला लिया है, क्योंकि वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर में निकले एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव से भय का माहौल व्याप्त है। सभी को भय है कि विवि बंद नहीं करने कोरोना संक्रमण तेजी से विवि में फैल सकता है।
सुरक्षा के मद्देनजर कुलपति ने विश्वविद्यालय बंद करने का निर्णय लिया है। रजिस्ट्रार डॉ. एलएस सोलंकी ने विवि बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रजिस्ट्रार सोलंकी का कहना है कि कलेक्टर गाइडलाइन के तहत विवि बंद किया गया है।