भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के सुरपुरा के ग्राम कोषण गांव में एक रिटायर्ड जवान ने लाइसेंसी माउजर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात की है।
बताया जा रहा है कि जगपाल सिंह भदौरिया (34) पुत्र शिवकुमार सिंह भदौरिया निवासी कोषण सेवानिवृत्त फौजी है। वे गांव में अपनी मां के साथ रहते थे। जबकि पत्नी व परिवार के अन्य लोग ग्वालियर रहते हैं। मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे जगपाल सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों की मानें तो जगपाल सिंह सरपंच की तैयारी कर रहा था। साथ ही उनके बड़े भाई हैदराबाद में पदस्थ है। जगपाल सिंह भदौरिया ने खुद को गोली किस कारण से मारी यह अभी पता नहीं चला है।