✔ नवरात्रि महोत्सव के पहले दिन यू टोपिया एंटरटेनमेंट ग्रुप की ओर से थाटीपुर स्थित बालाजी गार्डन में गरबा का आयोजन किया गया।
✔ ग्वालियर में गंदगी और कचरे के खिलाफ धारा 144 लागू। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए शर्तें सार्वजनिक की। उल्लंघन करने वाले के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी।
✔ मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान ग्वालियर शहर एवं डबरा में शांति स्थापित रखने के लिए कलेक्टर ने SAF की 20 कंपनियों की मांग की है।
✔ शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर बीएल अहिरवार ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर बेंच की युगल पीठ में अपील दाखिल की है। उच्च शिक्षा विभाग ने उनका ट्रांसफर झलकारी बाई कॉलेज में कर दिया है। डॉक्टर अहिरवार की याचिका एकल पीठ द्वारा खारिज की जा चुकी है।
✔ कमलाराजा अस्पताल में भर्ती 10 गर्भवती महिलाएं कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई है।
✔ मतदान दिवस 3 नवम्बर 2020 को उप चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16- पूर्व और 19-डबरा में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा।