DEWAS चुनावी सभा में भीड़ के कारण आयोजक कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज - MP BY-ELECTION NEWS

देवास।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद चुनावी सभाओं में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके भीड़ जुटाने का कार्यक्रम लगातार जारी है। हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की चुनावी सभा में भीड़ के कारण कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री के खिलाफ प्रखंड दर्ज किया गया है।

देवास जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमाैली शुक्ला ने बताया कि आयाेजक के खिलाफ धारा 188, एपेडेमिक एक्ट के तहत कायमी की गयी है। प्रतिवेदन कमिशन काे भेज दिया है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन होने के कारण, चुनाव आयोग अपने स्तर पर कार्रवाई कर सकता है।

केवल ब्लॉक अध्यक्ष पर केस किया, कलेक्टर की कार्रवाई पर सवाल 

इस मामले में कलेक्टर की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चुनावी सभा में 8000 से ज्यादा लोग शामिल थे इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं, मुख्य रूप से शामिल थे जिनके कारण भी हुई, फिर उनके खिलाफ मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया।

06 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });