SATNA थाने में मजदूर को गोली मारी, थाने पर पथराव, टीआई सिपाही सस्पेंड, एसपी को हटाया - MP NEWS

भोपाल।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित सिंहपुर पुलिस थाने में पूर्व सरपंच के कहने पर चोरी के संदेह में उठाकर लाए गए मजदूर की मौत हो गई। उसके सिर में गोली लगी है, जो सब इंस्पेक्टर विक्रम पाठक की सर्विस रिवाल्वर से चली। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया, पथराव कर दिया। एसपी रियाज इकबाल ने सब इंस्पेक्टर विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष मिश्रा को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसपी रियाज इकबाल को सतना से हटा दिया है। 

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

युवक के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया। मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। मरने वाले युवक का नाम राजपति कुशवाह बताया गया। परिजन ने पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दूसरे थाने से पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा।

सतना पुलिस ने युवक को लॉकअप में गोली मारी, शव भी नहीं दे रहे: कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रविवार रात में युवक को लॉकअप में गोली मार दी गई और अब परिजन को शव भी नहीं दे रहे हैं। ये कैसी कानून व्यवस्था है। 

टेबल पर रिवॉल्वर रखी थी, छीनने की कोशिश में गोली चली: एसपी रियाज इकबाल

एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि चोरी के मामले में राजपति को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। थाना प्रभारी और आरक्षक पूछताछ कर रहे थे। टेबल पर सर्विस रिवॉल्वर रखी थी। राजपति ने इसे छीनने की कोशिश की, इसी दौरान गोली चल गई। यह गोली युवक के सिर में लगी। इसके बाद पुलिस ने बिरला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर रीवा रेफर कर दिया गया। वहां पर उसकी मौत हो गई।

पुलिस थाना सील, टीआई और आरक्षक सस्पेंड, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर मामले की न्यायिक जांच होगी। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। राजपति और उसे हिरासत में लेकर आने वाले पुलिसवालों के हाथ की जांच कराई है, ताकि यह पता चल सके कि किसके हाथ से गोली चली है। आरोप सामने आया कि पुलिसकर्मी नशे में थे, उनका भी मेडिकल कराया है। थाना प्रभारी और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। दूसरे थाना प्रभारी को यहां प्रभार दिया है। जांच होने तक घटनास्थल यानी थाने को सील कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज भी सुरक्षित कर दिए गए हैं। अब पोस्टमॉर्टम जांच कर रहे मजिस्ट्रेट के सामने होगा। इसमें पुलिस सीधे FIR नहीं कर सकती है। अब जांच अधिकारी के लिखित एप्लीकेशन के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।

दो महीने पहले चोरी हुई थी, संदेह के तौर पर थाने लाए थे

एसपी ने बताया कि दो महीने पहले एक चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें एक रायफल और सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए थे। इसमें राजपति का नाम संदेह के तौर पर था, इसलिए एक आरक्षक रविवार शाम को राजपति को लेकर आया था।

पूर्व सरपंच के कहने पर पुलिस उठा लाई थी, पहले थाने का गेट बंद किया फिर लाइट भी बंद कर दी

धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि राजपति उनके मामा थे। वे राजमिस्त्री का काम करते थे। पुलिसवाले रात 9 बजे मामा को लेकर थाने आ गए थे। हम लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे थे। बोले- बैठो, बाद में बात होगी। साहब आ रहे हैं बाहर... बात करा देंगे। पुलिसवालों ने ही हत्या की है। हम लोग खाना लेकर आए थे। दो महीना पहले पूर्व सरपंच के घर पर चोरी हुई थी। थाने में पहले गेट खुला था। बाद में बंद कर दिया गया। लाइट भी बंद कर दी गई।

मैं थाना परिसर में ही था, मैंने गोली मारने की आवाज सुनी: मृतक का भतीजा

भतीजे ओंकार कुशवाहा ने बताया कि मैं थाने गया था तो मेरे साथ मारपीट की गई। मुझसे पूछा कि कहां के रहने वाले हो। मैंने अपना पता बताया कि नारायणपुर का हूं। यह भी पूछा कि यहां क्यों आए। मैंने बोला कि चाचा को छुड़वाने आया हूं तो बोले कि तुम चले जाओ। इसके बाद वे अंदर गए और गोली मार दी। इसकी आवाज आई थी।

28 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!