GUNA कॉलोनाइजर के अतिक्रमण को संरक्षित करने वाला पटवारी सस्पेंड, तहसीलदार को नोटिस - MP NEWS

गुना।
नाले पर अवैध अतिक्रमण करने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ स्पष्ट आदेश के बावजूद कार्यवाही ना करने वाले तहसीलदार निर्मल राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जबकि पटवारी शिव शंकर ओझा को सस्पेंड कर दिया गया है।

कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम द्वारा गुना शहर के कुशमौदा नाले पर एक कालोनाईजर द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के बार-बार निर्देश देने एवं समय-सीमा बैठक में कहने के बाद भी तत्‍कालीन तहसीलदार गुना नगरीय श्री निर्मल राठौर एवं पटवारी श्री शिवशंकर ओझा द्वारा आदेशों की अवहेलना कर अतिक्रमण नहीं हटाने पर अप्रसन्‍नता एवं कड़ी नाराजगी व्‍यक्‍त की गई है। 

उन्‍होंने आदेशों के पालन में लापरवाही एवं कार्रवाई लंबित रखने के कारण तत्‍कालीन तहसीलदार श्री राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा पटवारी श्री ओझा को निलंबित कर दिया है।

17 सितम्बर सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!