ग्वालियर। चुनावी कार्यक्रमों के कारण ग्वालियर एवं आसपास के इलाकों में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर रवि गुप्ता अच्छे इलाज के लिए दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुए थे परंतु उनकी मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
कोरोना का कहर शहर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन दो सैकड़ा से अधिक मरीज शहर में मिल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर रवि गुप्ता उम्र 52 साल की भी इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई।
गुप्ता पिछले करीब 10 दिन से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे थे, जहां उनका निधन हो गया। उनका शव बुधवार को शारदा विहार उनके पैतृक निवास पर लाया गया। इनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके परिजनों के समक्ष लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के विद्युत शवदाह गृह में किया गया।