मध्य प्रदेश कोरोना: कलेक्टरों ने सैंपलिंग घटाई, मुख्यमंत्री नाराज, पॉजिटिव बढ़े, हालात चिंताजनक / MP CORONA UPDATE NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार भारत के दूसरे सब से संक्रमित राज्यों से मध्यप्रदेश की तुलना करके आत्ममुग्ध हो रही है और हालात ये हैं कि मध्य प्रदेश की तुलना में मध्य प्रदेश की हालत चिंताजनक होती जा रही है। सैनिटाइजेशन और जागरूकता के नाम पर खजाना खाली कर देने के बावजूद संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि सरकारी रिपोर्ट में संख्या कम बताने के लिए सैंपल के कलेक्शन कम कर दिए गए हैं। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 19 AUG 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 19 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
17364 सैंपल की जांच की गई। 
254 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
16388 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
976 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
18 मरीजों की मौत हो गई। 
762 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 48351
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1159
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 36475
19 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 10717
19 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3843 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

मध्य प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट आज भी 6% के करीब थी। 
मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटने के बजाय आज भी बढ़ गई। 
मध्यप्रदेश में शंकर मेरे लाखों की संख्या 3758 से 3843 हो गई। 
उज्जैन में पुलिस अधीक्षक महामारी से पीड़ित पाए गए हैं। 
पिछले 1 सप्ताह में टीकमगढ़ की पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक और हरदा 18% पाया गया है। यानी दोनों जिलों में महामारी फैलने का खतरा है। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जांच के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाए। 
भारत में कोरोनावायरस से मरने वालों की दर 1.95% है जबकि मध्य प्रदेश की 2.40% हो गई है। 



19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी
भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस आगरा में हाईजैक
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा
दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए
27% OBC आरक्षण के संदर्भ में ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की सार्वजनिक सूचना

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !