ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है - GWALIOR NEWS

ग्वालियर। सिंधिया राजवंश के महाराज, राज्यसभा सदस्य एवं ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे ताकतवर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 अगस्त 2020 को ग्वालियर आने वाले थे परंतु अब उनका दौरा स्थगित हो सकता है क्योंकि 17 अगस्त 2020 को उनके साथ दिन भर रहे मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नियमानुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को सात दिवस तक होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सीएम शिवराज सिंह और मंत्री नरेंद्र तोमर भी आने वाले थे

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी आने वाले थे। कार्यक्रम लगभग फाइनल हो गया था। प्रशासनिक स्तर पर इसकी सूचना भी दे दी गई थी। माना जा रहा था कि 22 अगस्त 2020 को ग्वालियर से उप चुनाव का शंखनाद किया जाएगा। 

सबसे बड़े पॉलिटिकल शो के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो गई थी

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को दोपहर में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, एडीएम किशोर कान्याल सहित विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री एवं अतिथिगणों के ग्वालियर आगमन पर आयोजन के लिए स्थलों का अवलोकन किया। मुरार के फैसिलिटेशन सेंटर, मनोरंजनालय, खेल मैदान, इंटक मैदान के साथ ही फूलबाग मैदान का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजन के संबंध में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !