GOOGLE का जॉब लिस्टिंग APP भारत के लिए लांच, LOCAL JOBS मिलेंगे

Google ने बुधवार को अपनी जॉब-लिस्टिंग ऐप Kormo Jobs को INDIA में लॉन्च कर दिया। Kormo Jobs को सबसे पहले 2018 में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था और इसके बाद 2019 में इसका विस्तार इंडोनेशिया में किया गया। Kormo Jobs APP जॉब लिस्ट करता है और ये यूजर्स को सुविधा भी देता है कि वह अपना DIGITAL CV बना सकें। 

गूगल के इस JOB LISTING APP से लोगों को जॉब ढूंढने में मदद मिलेगी। इसका मुकाबला माइक्रोसॉफ्ट के LinkedIn समेत कई इंडिया बेस्ड जॉब सर्च पोर्टल्स जैसे Naukri और TimesJobs से रहेगा। Kormo Jobs आपको प्रोफाइल के आधार पर आपके लिए रिकमंडेड जॉब्स ढूंढने में मदद करता है और इसके जरिए यूजर्स अपनी पसंद की जॉब पर अप्लाई भी कर पाएंगे। 

इसमें यूजर्स को उनके कैरियर को अपग्रेड करने के लिए टूल्स भी मिलेंगे और यूजर्स अपनी प्रोफाइल में नई स्किल भी ऐड कर पाएंगे। ये ऐप यूजर्स को डिजिटल CV बनाने का भी ऑप्शन देता है, जिसे ऐप के जरिए शेयर किया जा सके।

पिछले साल GOOGLE ने Kormo Jobs का शुरुआती अनुभव भारतीय यूजर्स को देने के लिए इसे GOOGLE PAY में इंटीग्रेट किया था। कंपनी का दावा है कि गूगल पे में इंटीग्रेशन के बाद Dunzo और Zomato जैसी कंपनियों ने 20 लाख से ज्यादा जॉब्स पोस्ट की थी। हालांकि, इससे कितने लोंगो को जॉब मिली इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अब गूगल द्वारा GOOGLE PAY के जॉब्स स्पॉट की रिब्रांडिंग कर Kormo Jobs किया जा रहा है। गूगल पे में जॉब्स स्पॉट को एंट्री-लेवल पोजिशन के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया था। वहीं, Kormo Jobs के जरिए उम्मीद है कि गूगल इससे भी आगे जाएगा। ताकि ये माइक्रोसॉफ्ट के पॉपुलर जॉब सर्च ऐप LinkedIn समेत दूसरे पोर्टल्स से मुकाबला कर सके।

20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति
मध्य प्रदेश कोरोना: कलेक्टरों ने सैंपलिंग घटाई, मुख्यमंत्री नाराज
मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी
NRA-नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का परीक्षा केंद्र कहां होगा
भोपाल में दो परिवारों के झगड़े में जमकर चली लाठियां, डेढ़ साल के मासूम की मौत

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !