इंदौर में 5 साल तक के बच्चों के इलाज के लिए एंटीग्रेटेड पीडियाट्रिक यूनिट

IPU- Integrated Pediatric Unit for treatment of children up to 5 years old in Indore

इंदौर। शिशु स्वास्थ्य को उन्नत करने के लिये शासकीय पीसी सेठी चिकित्सालय में एंटीग्रेटेड पीडियाट्रिक यूनिट आईपीयू का का संचालन किया जा रहा है। पीसी सेठी चिकित्सालय देश का पहला ऐसा सिविल अस्पताल है, जहां इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। 

एंटीग्रेटेड पीडियाट्रिक यूनिट में 20 बिस्तरीय नवजात शिशु यूनिट के साथ-साथ 10 बिस्तरीय शिशु गहन चिकित्सा ईकाई पीडियाट्रिक इंट्रीग्रेटेड यूनिट आईपीयू भी है। इसमें एक माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों जो कि गंभीर जटिलता के हैं का उपचार किया जा रहा है। इससे शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी मदद मिलेगी।

नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने एक माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों की जटिल बीमारियों का उपचार इस यूनिट में नि:शुल्क करवा सकते है। किसी भी तरह की जटिलता होने पर अपने शिशुओं को इस यूनिट में उपचार के लिये दिखवायें।

20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति
मध्य प्रदेश कोरोना: कलेक्टरों ने सैंपलिंग घटाई, मुख्यमंत्री नाराज
मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी
NRA-नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का परीक्षा केंद्र कहां होगा
भोपाल में दो परिवारों के झगड़े में जमकर चली लाठियां, डेढ़ साल के मासूम की मौत
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !