इंदौर के खजराना में ताजिए निकाले, इंस्पेक्टर सस्पेंड, ताजिया वालों के खिलाफ FIR, रासुका प्रस्तावित / INDORE NEWS

Bhopal Samachar

इंदौर। संडे लॉकडाउन और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध के बावजूद इंदौर के खजराना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिए निकाले। बड़ला इलाके में भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग इकट्ठा हुए और पांच ताजियों को लेकर मैदान में आ गए हैं। सामूहिक तौर पर नियमों का उल्लंघन होने के कारण सबसे पहले खजराना पुलिस थाने के इंस्पेक्टर संतोष सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने बताया कि SDM को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। क़ानून का उल्लंघन करने वालों पर रासुका की कार्यवाही की गई हैै।

समुदाय के लोगों ने आश्वस्त किया था फिर भी अचानक भीड़ निकल आई: एडिशनल एसपी इंदौर

एएसपी राजेश रघुवंशी के अनुसार घटना रविवार दोपहर को बड़ला में हुई है। चार दिन से लगातार समुदाय के लोगों को समझाया जा रहा था कि कोविड काल में कोई भी भीड़ इकट्ठी नहीं होने देना है। ताजिए अपने स्थान पर रखे रहेंगे। उन्हें बाहर नहीं निकाला जाएगा। खजराना में बाकी जगहों पर अच्छी व्यवस्था थी लोगों ने पुलिस की बात मानी, लेकिन बड़ला में अचानक भीड़ सामने आ गई। यहां लोगों ने पुलिस की सारी व्यवस्थाओं को धत्ता बताते हुए लोगों ने ताजिए निकाल दिए। वे बड़ी संख्या में बाहर आए। ताजिए मैदान में भी घुमाए। युवक नारेबाजी करते रहे। इस दौरान पुलिस ने व्यवस्था संभालने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ सामने आ गई तो उन्हें संभालना मुश्किल था। बाद में एसडीएम, एएसपी औऱ सीएसपी भी वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया। फिर व्यवस्था बनाई।

ताजिया निकालने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

इस पूरे घटनाक्रम में अफसरों ने टीआई संतोष सिंह यादव को जिम्मेदार मानते हुए लाइन अटैच किया है। उधर, पुलिस ने पांच ताजिए लेकर आने वाले लोगों के खिलाफ उल्लंघन का केस दर्ज किया है। अब वीडियो देखकर उनके नाम दर्ज किए जाएंगे। एएसपी राजेश रघुवंशी के अनुसार इसमें 4 एफआईआर हुई। सभी पर भादवी की धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज हुआ है। इसमें कुछ नामजद लोग हैं जिसमें उस्मान पटेल का नाम भी शामिल है। बाकी की पहचान फोटो और वीडियो देखकर होगी। वीडियो के लिहाज से इसमें 100 से ज्यादा लोग होंगे।

इंदौर शहर के बाकी क्षेत्रों में शांति बनी रहे

मुहर्रम में दो दिन से शहर भर में भी खासी व्यवस्थाएं लगी हुई थी। चंदननगर, कर्बला मैदान, छत्रीपुरा औऱ इमामबाड़े, सदर बाजार, बंबई बाजार औऱ खजराना जैसे महत्वपूर्ण इलाकों में रविवार को बैरिकेटिंग लगाकर सख्ती कर दी गई थी। यहां पुलिस का खासा फोर्स तैनात था। हालांकि इमामबाड़े में कुछ संख्या में लोगों के पहुंचने की जानकारी मिली है। जिन्हें पुलिस ने समझाकर वापस रवाना कर दिया। यहां अफसरों का मैनेजमेंट और लोगों से चर्चा का फायदा मिला है। हालांकि खजराना में भी पुलिस ने काफी लोगों को समझा रखा था, लेकिन अचानक अफवाह फैलने से माहौल गर्मा गया।

------------
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार पूरे शहर में हमने सख्त कार्रवाई की है। व्यवस्थाएं चाक चौबंद थी। हालांकि राजीव नगर बड़ला में व्यवस्था बिगड़ी तो वहां टीआई औऱ आयजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

31 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!