क्या आप एक शब्द में भारत की सभी विश्व सुंदरियों के नाम बता सकते हैं, यहां पढ़िए / GK IN HINDI

भारत की सुंदरता किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। देखा जाए तो भारत में हर प्रकार की सुंदरता चाहे भौगोलिक हो ,सांस्कृतिक हो, पारंपरिक हो या व्यवहारिक। हर प्रकार की सुंदरता में भारत सर्वोपरि है। विश्व सुंदरी प्रतियोगिता एक अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है। जिसका आयोजन 29 जुलाई 1951 से प्रत्येक वर्ष किया जाता है।

आइए जानते हैं भारत की विश्व सुंदरियों को याद रखने का सबसे आसान तरीका

भारत में इसकी शुरुआत 1966 से रीता फारिया के मिस वर्ल्ड बनने के साथ हुई और यह सफलता की कहानी 2017 तक जारी थी और आगे भी जारी रहेगी। यदि आप विश्व सुंदरी का ताज जीतने वाली भारतीय प्रतियोगियों के नाम याद रखना चाहते हैं तो आपको सिर्फ "RADUPMANUSHI हिंदी: रादुपमानुषी" याद करना है। 

"RADUPMANUSHI" का विस्तार इस प्रकार है -

1. R रीता फारिया-1966
2. A ऐश्वर्या राय-1994
3. D डायना हेडन- 1996
4. U  युक्ता मुखी- 1999
5. P प्रियंका चोपड़ा- 2000
6. MANUSHI मानुषी छिल्लर- 2017
Miss world 2018- Vanessa ponce de leon Sanchez( Mexico) 
Miss World 2019- Tony AnnSingh( Jamaica)
याद रखें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के साथ में मिलाने की गलती कभी ना करें सुष्मिता सेन की कहानी फिर कभी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!