ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी ने बेरोजगारों को फंसाकर 24 लाख का चूना लगाया / JABALPUR NEWS

जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने और फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भेज 24 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गांव सुदकैन कलां निवासी अंकुश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका जानकार सुरेश ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर से सामान लेकर अम्बाला कैंट आता जाता रहता है। सुरेश के माध्यम से उसका संपर्क ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत सुभाष नगर जबलपुर निवासी राधेश्याम शर्मा से हुआ। राधेश्याम ने बताया कि उसकी फैक्टरी में अच्छी जान पहचान है और वह नौकरी लगवा सकता है। जिसके चलते फरवरी 2018 में उसने खुद तथा उसकी पत्नी को स्टोर कीपर तथा उसके साले गांव मांडी कलां निवासी दीपक और मनजीत को फायरमैन लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में राधेश्याम ने उनसे 24 लाख रुपये ले लिए और चारों का सलेक्शन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करवाने का आश्वासन दिया। राधेश्याम ने उन्हें ज्‍वाइनिंग लेटर भी भेज दिए।

इसी बीच गांव काब्रछा निवासी गुरमीत को भी ज्‍वाइनिंग लेटर मिला। जब वह ज्वायनिंग लेटर लेकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर पहुंचा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। फैक्टरी के सीईओ ने गुरमीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। फर्जीवाड़ा सामने आने पर उन्होंने राधेश्याम से संपर्क साधा तो वह राशि लौटाने की बात कहने लगा। राधेश्याम फैक्टरी से फरवरी माह में सेवानिवृत हो गया। बावजूद इसके उसने राशि को नहीं लौटाया। राशि लेने के लिए जानकार जबलपुर गए तो राधेश्याम का बेटा अश्वनी उन्हें होटल में ठहरा देता और कुछ दिनों के बाद वापस भेज देता। जब उन्होंने राशि के लिए दबाव डाला तो राधेश्याम तथा उसके बेटे अश्वनी ने उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी और राशि लौटाने से मना कर दिया। 

सदर थाना नरवाना पुलिस ने अंकुश की शिकायत पर राधेश्याम तथा उसके बेटे अश्वनी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि नौकरी का झांसा दे 24 लाख रुपये हड़पने की शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर मध्यप्रदेश के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

29 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

क्या आप एक शब्द में भारत की सभी विश्व सुंदरियों के नाम बता सकते हैं
BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है
सऊदी अरब में बारिश क्यों नहीं होती है
ग्वालियर में बिजली कंपनी ने ऊर्जा मंत्री की भाभी को एक करोड़ का फायदा पहुंचाया
मध्य प्रदेश के 6 जिलों में वज्रपात की संभावना, नागरिक सावधान रहें
2 से अधिक बच्चों वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी
जब यह इमारत जमीन पर खड़ी है तो इसे 'हवामहल' क्यों कहते हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया के नागपुर प्रवास के बाद कमलनाथ और शिवराज सिंह मिले
इंदौर में पति-पत्नी ने मिलकर किसान को हनीट्रैप का शिकार बनाया
1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया
दूध को दही बनाने वाले चमत्कारी पत्थर में क्या खास है, कहां मिलता है, नाम क्या है
सोयाबीन की फसल को पीली पड़ने से बचाने क्या करें, वैज्ञानिकों की सलाह
जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल में आज दूसरे मरीज ने आत्महत्या की कोशिश की
इंदौर से पटना, भोपाल सहित चार ट्रेनें चलाने की तैयारी
सिंधिया के मोदी कैबिनेट में शामिल होने के आसार
मध्य प्रदेश के 6 जिलों में रेड अलर्ट, 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
होशंगाबाद में बाढ़, सेना बुलाई, मुख्यमंत्री ने दौरा रद्द कर आपात बैठक बुलाई
कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 212 करोड रुपए की सरकारी जमीन ₹100 में दी थी
इंदौर से पटना, भोपाल सहित चार ट्रेनें चलाने की तैयारी
भोपाल की निचली बस्तियों में फिर बाढ़, आधी रात को इलाके खाली करवाए

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !