भोपाल में दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का मामला / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब नए थाने अरेरा हिल्स को मिलाकर कुल 44 पुलिस थाने (Police Station) हो गए हैं। 15 अगस्त को थाने का उद्घाटन हुआ और उसके बाद थाने में पहली FIR दर्ज की गई। यहां के प्रथम थाना प्रभारी आरके सिंह के मुताबिक, आबकारी एक्ट के तहत यहां पहला मामला दर्ज किया गया है। 

दिग्विजय सिंह नामक युवक के खिलाफ पहली एफआईआर अरेरा हिल्स थाने में दर्ज की गई है। भोपाल जिले के नए पुलिस स्टेशन में दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर चर्चा का विषय है। बताया जा रहा है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की। 

अरेरा हिल्स थाने की सीमा में VIP ज़ोन आएगा, जिसमें राजभवन, अरेरा हिल्स के आसपास का एरिया, विधानसभा के आसपास की निगरानी सहित वीआईपी मूवमेंट की हर गतिविधि थाने के जिम्मे होगी इसके पहले भोपाल में 43 थाने थे, जिसमें महिला थाना भी शामिल है। 

17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!