मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर हमने कोई आदेश जारी नहीं किया: गृहमंत्री / MP EMPLOYEE NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि राज्य सरकार या गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इसमें किसी तरह की विवाद की स्थिति नहीं है। तीज-त्योहारों के अवसर पर बंदोबस्त के लिए डीजीपी स्तर पर सर्कुलर जारी होते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

कोरोना के कारण ड्यूटी वाले जिले से बाहर जाने पर पाबंदी है

बता दें कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जो सर्कुलर जारी हुआ है उसके अनुसार पुलिस कर्मचारी अपना ड्यूटी वाला जिला छोड़कर बाहर नहीं जा सकते। इसी सर्कुलर को छुट्टियां रद्द करने वाला आदेश माना गया है। पुलिस कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिले से बाहर जाने के लिए उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों से अवकाश स्वीकृत कराने पड़ रहे हैं और पुलिस विभाग में यह काफी मुश्किल काम है। 

गृह मंत्री डॉक्टर मिश्रा ने भी बयान दिया था 

जब यह सर्कुलर जारी हुआ था तब भी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया था। तत समय उन्होंने इस सर्कुलर को सही बताते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश में 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित है। उनके परिवारों को बचाना सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए यह आदेश जारी किया गया था।

17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!