नमस्कार विद्यार्थियों, मैं आज आपको UGC-NET दिसंबर 2025 परीक्षा के संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जारी की गई ताज़ा सूचना के बारे में विस्तार से बताऊंगा। यह सूचना सभी परीक्षार्थियों के लिए जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि आपकी उत्तर कुंजी कब तक ऑनलाइन कर दी जाएगी।
इस नोटिस के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
परीक्षा का आयोजन: UGC-NET दिसंबर 2025 की परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।
आंसर की (Answer Key) की उपलब्धता: आप सभी के लिए 15 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट (https://ugcnet.nta.nic.in) पर प्रोविजनल आंसर की, आपका प्रश्न पत्र और आपके द्वारा दर्ज किए गए उत्तर (recorded responses) उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
आपत्ति दर्ज करना: यदि आपको लगता है कि आंसर की में कोई उत्तर गलत है, तो आपको निर्धारित प्रक्रिया और समय सीमा के भीतर अपनी आपत्तियां (representations) दर्ज करने का अवसर दिया जाएगा।
अंतिम परिणाम: आपके द्वारा भेजी गई आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। इसके बाद ही फाइनल आंसर की और परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा।
मेरी अपील: अपने उत्तर और उत्तर कुंजी को ध्यानपूर्वक देखिए। अपना वैल्यूएशन स्वयं कीजिए। सोशल मीडिया एवं यूट्यूब चैनल यदि कोई हंगामा होता है तो कृपया प्राथमिक तौर पर उस पर ध्यान मत दीजिए।
.webp)
.webp)