मध्यप्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1000 के पार / MP CORONA UPDATE NEWS

भोपाल। आज 19 मरीजों की दुखद मृत्यु के साथ मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1015 हो गई है जबकि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या करीब 40 हजार हो गई है। हालात बिगड़ते जा रहे हैं और सरकार ने जनता के साथ साथ संक्रमण की रोकथाम में लगे कर्मचारियों को भी नियंत्रण मुक्त कर दिया है। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 10 AUG 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 10 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
18228 सैंपल की जांच की गई। 
113 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
17362 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
866 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
19 मरीजों की मौत हो गई। 
654 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 39892
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1015
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 29674
10 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 9202
10 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3148 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे शासकीय प्रयासों की दैनिक समीक्षा आज भी नहीं की। 
इंदौर में आज 208 संक्रमित मरीज मिले हैं। हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। 
भोपाल से खबर अच्छी तो नहीं है लेकिन थोड़ी राहत ले सकते हैं। आज एक्टिव केस की संख्या 2000 से नीचे 1994 हो गई। 
इंदौर की तरह ग्वालियर लगातार डेंजर जोन में बना हुआ है। आज 90 पॉजिटिव मिले। 
जैसे इंदौर के पीछे भोपाल वैसे ही ग्वालियर के पीछे जबलपुर लगा हुआ है। आज 71 पॉजिटिव।



10 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

देश का कोई भी ट्रांसपोर्ट मध्यप्रदेश में माल नहीं भेजेगा, दूध-दवाइयां सब बंद: ट्रांसपोर्ट की हड़ताल
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
शिवराज सिंह ने फिर 6000 करोड़ का कर्ज ले लिया, जनता से वसूले जाएंगे
BSNL का फाइबर 499 रुपए में सब कुछ अनलिमिटेड, ऑनलाइन अप्लाई कीजिए
आउटसोर्सिंग कार्पोरेशन बनाकर नौकरियां और आरक्षण खत्म करना चाहती है सरकार
कुत्ते अपनी दुम हिलाते-दबाते क्यों हैं, मक्खी भगाते हैं या कोई संकेत देते हैं
MP BOARD डीएलएड फर्स्ट एवं सेकंड ईयर का एग्जाम टाइम टेबल जारी
ज्यादातर जानवर पेट के बल सोते हैं तो फिर इंसान पीठ के बल क्यों सोता है
ग्वालियर में पत्ती संचालक कारोबारी हुकुमचंद 31 लाख रुपए लेकर फरार
स्पीकर में मैग्नेट क्यों लगाया जाता है, केवल वजन बढ़ाने के लिए या दूसरा कारण है
ग्वालियर में पुलिस का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
कैलाश विजयवर्गीय समर्थक भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
भोपाल में मौसम का पूर्वानुमान कृष्ण जन्माष्टमी पर झूम के बरसेंगे बदरा
मध्यप्रदेश में बंगाल के बादल, 23 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
UGC COLLEGE EXAM: सुप्रीम कोर्ट में आज क्या हुआ, पढ़िए
स्पीकर में मैग्नेट क्यों लगाया जाता है, केवल वजन बढ़ाने के लिए या दूसरा कारण है
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2020 कब मनाई जाएगी, कंफ्यूज ना हो हम बताते हैं
यदि भारत में नकली विदेशी मुद्रा बनाई जाए तो FIR कहां दर्ज होगी, भारत में या विदेश में

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !