SBI की सिटी सेंटर ब्रांच में कोरोना, अधिकारी पॉजिटिव, बैंक बंद / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिटी सेंटर स्थित ब्रांच में तैनात अफसर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बैंक में हडक़ंप मच गया। आज से तीन दिनों के लिए बैंक को बंद कर दिया गया है। यह दूसरा मौका है जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी ब्रांच में कोरोना ने दस्तक दी है।

इससे पहले मराठा बोर्डिंग स्थित ब्रांच को तीन दिन के लिए बंद करना पड़ा था। अब सिटी सेंटर स्थित जिस बैंक में बैंक अफसरकोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वे डीबी सिटी में रहते हैं। डीबी सिटी में उनके घर के सामने रहने वाले संक्रमित पाए गए थे और इनके संपर्क में आने से यह बैंक अफसर भी कोरोना संक्रमित हो गए। 

जैसे यह खबर बैंक प्रबंधन को मिली, उन्होंन शुक्रवार की सुबह ब्रांच पर ताले लटका दिए। इसके साथ ही उन लोगों को भी सावधान कर दियाहै जो बैंक में पिछले दिनों आए थे। बैंक के अफसरों ने अनाम रहने की शर्त पर कहा कि सोमवार तक तो बैंक बंद रहेगा। पहले सेनेटाइज किया जाएगा फिर जैसे दिशा-निर्देश मिलेंगे, वैसा एक्शन लिया जाएगा।

18 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मांसाहारी जानवर हमेशा शाकाहारी जानवरों का शिकार क्यों करते हैं 
SBI खाताधारक सावधान! फर्जी वेबसाइट पर गई है, खातों से पैसे गायब हो रहे हैं 
ग्वालियर किले से महिमा कूदी नहीं थी, बॉयफ्रेंड ने धक्का दिया था 
इंदौर में 10 नए इलाकों में कोरोनावायरस का संक्रमण मिला 
खबर का असर: PHE भिंड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!